RR vs MI: रोहित शर्मा का दिखा मजाकिया अंदाज, एयरपोर्ट पर रोमांटिक पोज देते आए नजर; देखें वीडियो 

2025 IPL - Mumbai Indians v Chennai Super Kings - Source: Getty
रोहित शर्मा बल्लेबाजी के दौरान

Rohit Sharma Funny Pose At Airport: IPL 2025 में मुंबई इंडियंस का शानदार प्रदर्शन जारी है। MI अब अपने अगले ग्रुप मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी, जो कि 1 मई को जयपुर में खेला जाना है। इस मैच से पहले दिग्गज रोहित शर्मा को एयरपोर्ट पर मजकिया अंदाज में मस्ती करते हुए देखा गया। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

Ad

रोहित शर्मा को MI के ट्रैवल गियर में कैप और सनग्लासेस के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया। एस्केलेटर से उतरते समय उन्होंने अपने एक टीममेट की तरफ देखते हुए रोमांटिक पोज बनाया और जिसमें वह अपनी बाहें फैलाकर दोनों हाथों से उस खिलाड़ी की तरफ इशारा करते दिखे। हिटमैन का ये मजाकिया अंदाज देखकर सभी खिलाड़ी हंसते हुए नजर आए।

आप भी देखें ये वीडियो:

Ad

मुंबई इंडियंस की टीम इन दिनों आत्मविश्वास से भरी हुई है। उसने अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 54 रन से शिकस्त दी थी। टूर्नामेंट में ये मुंबई की लगातार पांचवीं जीत थी। 6 जीत के साथ मुंबई इंडियंस मौजूदा समय में अंक तालिका पर दूसरे स्थान पर कब्जा जमाए हुए हैं और प्लेऑफ में जगह बनाने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी से MI को मिल रहा है फायदा

मुंबई इंडियंस के अभियान का आगाज बेहद शर्मनाक तरीके से हुआ था। हार्दिक पांड्या की ये टीम पहले 5 मैचों में से सिर्फ 1 में जीत दर्ज कर पाई थी, जिसके चलते टीम का मजाक भी बनाया जा रहा था। रोहित शर्मा कई फॉर्म का हाल भी कुछ ऐसा ही था।

हालांकि, अब रोहित ने अपनी खोई हुई लय हासिल कर ली है, जिसका फायदा उनकी टीम को मिल रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में रोहित ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों पर 76 रन की उम्दा पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के जमाए थे। SRH के खिलाफ भी रोहित का बल्ला शांत नहीं रहा था और उन्होंने 46 गेंदों पर 70 रन की अहम पारी खेली थी और टीम को जीत दर्ज करने में महत्वपूर्ण योगदान निभाया था। MI के फैन यही उम्मीद करेंगे कि हिटमैन का फॉर्म आगे भी ऐसे जारी रहेगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications