वानखेड़े में रोहित शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी Source: Getty
Rohit Sharma Thanks Abhishek Nayar: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा के बल्ले से रन नहीं आ रहे थे, जिसे लेकर उन्हें हर तरफ ट्रोल किया जा रहा था। सीएसके के खिलाफ रोहित ने अपने घरेलू मैदान पर अपनी बल्लेबाजी का हिट शो दिखाया और अपनी टीम को जीत की कगार पर पहुंचाया।
Ad
रोहित ने 45 गेंदों में 168.89 के स्ट्राइक रेट से 76 रनों की मैच विनिंग पारी खेली, जिसमें चार चौके और छह छक्के शामिल रहे। रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। इसके अलावा रोहित ने शिखर धवन को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल में विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा 6786 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। रोहित आईपीएल में तीसरे सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
Ad
Trending
रोहित ने खास शख्य को दिया धन्यवाद
वानखेड़े में विस्फोटक बल्लेबाजी के बाद अब रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। रोहित ने सीएसके के खिलाफ अपना बल्लेबाजी का फोटो पोस्ट करते हुए टीम इंडिया के पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को टैग करते हुए धन्यवाद दिया है। रोहित की यह स्टोरी जमकर वायरल हो रही है।
रोहित शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी (Image credits: SSInstagram/@rohitsharma45)
बीसीसीआई ने अभिषेक नायर की कोंचिग स्टॉफ से की छुट्टी
बता दें कि हाल ही में बीसीसीआई ने अभिषेक नायर को भारतीय क्रिकेट टीम के असिस्टेंट कोच पद से हटा दिया है। साथ ही टीम इंडिया के ट्रेनर सोहम देसाई और फील्डिंग कोच टी दिलीप को भी कोचिंग स्टाफ से हटा गया। इसके बाद नायर अब एक बार फिर आईपीएल में अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ असिस्टेंट कोच के तौर पर जुड़ गए। हालांकि कुछ लोगों ने बीसीसीआई के इस फैसले को गलत ठहराते हुए सवाल भी खड़े किए थे।
अगर रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर बात करें तो आईपीएल में उनके फॉर्म पर लगातार सवाल उठ रहे थे, लेकिन अब उन्होंने अपने बल्ले से धमाकेदार प्रर्दशन करते हुए आलोचकों का मुंह बंद किया। मुंबई इंडियंस को उम्मीद होगी कि आगामी मैचों में भी रोहित का बल्ला रंग में नजर आए।
×
Feedback
Why did you not like this content?
Was this article helpful?
Thank You for feedback
About the author
Geetika Sharma
Geetika Sharma has been working as a Content writer Since 2019. Her journalism journey started with Etv Bharat as Content Editor. She Completed her studies from her hometown Jammu and Kashmir. She did her graduation in Sciences, but due to her keen interest in Journalism since childhood. She chose Mass Communication and New Media as her Specialization for Post Graduation.
She completed some internships during her masters program from some renowned media organisations of Jammu and Kashmir i.e The News Now. She did her other internship in The Indian Express. After, got her breakthrough from ETV Bharat. She learnt the way how media organisations worked and how news reaches their target audience. During Covid period, for a few months She worked with Inshorts where she learnt to create an impressive and catchy title for short news.
Following this, She returned to the mainstream Journalism Industry and got an opportunity to work as Sub editor in Jagran New Media. From here her sports Journalism started and She covered many major Tournaments Asian Games 2023, World Test Championship final 2023, Border Gavaskar Trophy, IPL 2022, IPL 2023, BBL 2023 and ODI World Cup 2023 etc. She also had great experience in running Live blogs. She Interviewed U19 Junior Women Hockey Team Player Anjali Barwa who is a winner of Junior Hockey Asia Cup 2023. She also interviewed MMA Indio-Canadian artist Arjan Singh Bhullar. After some break I re-entered in the industry with Sportskeeda as Content Writer.