Rohit Sharma Thanks Abhishek Nayar: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा के बल्ले से रन नहीं आ रहे थे, जिसे लेकर उन्हें हर तरफ ट्रोल किया जा रहा था। सीएसके के खिलाफ रोहित ने अपने घरेलू मैदान पर अपनी बल्लेबाजी का हिट शो दिखाया और अपनी टीम को जीत की कगार पर पहुंचाया।रोहित ने 45 गेंदों में 168.89 के स्ट्राइक रेट से 76 रनों की मैच विनिंग पारी खेली, जिसमें चार चौके और छह छक्के शामिल रहे। रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। इसके अलावा रोहित ने शिखर धवन को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल में विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा 6786 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। रोहित आईपीएल में तीसरे सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।रोहित ने खास शख्य को दिया धन्यवादवानखेड़े में विस्फोटक बल्लेबाजी के बाद अब रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। रोहित ने सीएसके के खिलाफ अपना बल्लेबाजी का फोटो पोस्ट करते हुए टीम इंडिया के पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को टैग करते हुए धन्यवाद दिया है। रोहित की यह स्टोरी जमकर वायरल हो रही है। रोहित शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी (Image credits: SSInstagram/@rohitsharma45)बीसीसीआई ने अभिषेक नायर की कोंचिग स्टॉफ से की छुट्टीबता दें कि हाल ही में बीसीसीआई ने अभिषेक नायर को भारतीय क्रिकेट टीम के असिस्टेंट कोच पद से हटा दिया है। साथ ही टीम इंडिया के ट्रेनर सोहम देसाई और फील्डिंग कोच टी दिलीप को भी कोचिंग स्टाफ से हटा गया। इसके बाद नायर अब एक बार फिर आईपीएल में अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ असिस्टेंट कोच के तौर पर जुड़ गए। हालांकि कुछ लोगों ने बीसीसीआई के इस फैसले को गलत ठहराते हुए सवाल भी खड़े किए थे।अगर रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर बात करें तो आईपीएल में उनके फॉर्म पर लगातार सवाल उठ रहे थे, लेकिन अब उन्होंने अपने बल्ले से धमाकेदार प्रर्दशन करते हुए आलोचकों का मुंह बंद किया। मुंबई इंडियंस को उम्मीद होगी कि आगामी मैचों में भी रोहित का बल्ला रंग में नजर आए।