Rohit Sharma-Virat Kohli Special Connection 20th April IPL: आईपीएल के 18वें सीजन का रोचक सफर जारी है। ब्लॉकबस्टर टी20 लीग के इस सीजन में रविवार को 2 मुकाबले खेले गए। डबल हेडर मैच में दिन के मुकाबले को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने अपने नाम किया। तो वहीं शाम के मैच में मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी और इस जीत के साथ दोनों ही प्लेऑफ के लिए रेस में बनी हुई हैं।
रविवार यानी 20 अप्रैल के दिन ऐसा कारनामा हुआ है कि ये इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। टीम इंडिया के 2 सबसे बड़े सुपरस्टार रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ इस दिन के कीर्तिमान का कनेक्शन जुड़ा है। चलिए आपको बताते हैं 20 अप्रैल 2025 के दिन ऐसा क्या हुआ और क्यों ये रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ खास नाता रखता है।
20 अप्रैल के दिन रोहित-विराट बने प्लेयर ऑफ द मैच
रोहित शर्मा और विराट कोहली यानी रोको ने सुपरसंडे को कमाल कर दिखाया। दोनों ने अपनी-अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बने। आईपीएल के इतिहास में ये पहली बार हुआ जब एक ही दिन रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए हैं। 2008 से ही दोनों खिलाड़ी खेल रहे हैं। लेकिन 18वें साल दोनों को एक ही दिन प्लेयर ऑफ द मैच मिला।
आरसीबी की जीत में चमके विराट कोहली
आईपीएल के इस सीजन में रविवार को डबल हेडर मैच में पहला मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मैच खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने पंजाब किंग्स पर धमाकेदार जीत हासिल की। इस जीत में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नायक बने। उन्होंने 54 गेंद का सामना करते हुए नाबाद 73 रन बनाए। उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
हिटमैन रोहित का चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सुपरहिट शो
सुपरसंडे का दूसरा मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को एकतरफा अंदाज में हरा दिया। मुंबई की जीत में गेंदबाजों के अलावा सूर्यकुमार यादव का भी कमाल का योगदान रहा। लेकिन मैच के असली नायक रोहित शर्मा रहे। उन्होंने फॉर्म में वापसी करते हुए यहां पर 45 गेंद में 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 76 रन की नाबाद पारी खेली। उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।