RCB best playing 11 for IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने हमेशा मजबूत बल्लेबाजी वाली टीम ही खड़ी की है। आगामी सीजन के लिए भी RCB ने जो टीम तैयार की है उसमें काफी आक्रामक बल्लेबाजों की उपस्थिति दिख रही है। हालांकि, इस बार टीम ने गेंदबाजी आक्रमण में भी काफी अच्छे विकल्प लाए हैं। पहले सीजन से लगातार ट्रॉफी की खोज में लगी RCB को इस सीजन नया कप्तान भी खोजना है। RCB चाहे जिसे भी अपना कप्तान बनाए, लेकिन उसे हर मैच में एक बेहतरीन प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना होगा। इसी कड़ी में एक नजर डालते हैं आगामी सीजन के लिए RCB की सबसे मजबूत संभावित प्लेइंग इलेवन पर।
RCB के पास आगामी सीजन के लिए ओपनिंग के कई विकल्प मौजूद हैं। हालांकि, विराट कोहली और फिल साल्ट की ओपनिंग जोड़ी उनके लिए सबसे बेहतरीन साबित हो सकती है। कोहली IPL में लगातार ओपनिंग ही करते दिखे हैं। साल्ट काफी आक्रामक बल्लेबाज हैं जो एक छोर से बहुत कम समय में ही बहुत अधिक रन बना सकते हैं। तीन नंबर पर रजत पाटीदार RCB के सबसे भरोसेमंद विकल्प हो सकते हैं। पाटीदार ने हालिया समय घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उनके पास भी तेजी से रन बनाने की क्षमता है।
लियाम लिविंगस्टोन और टिम डेविड के साथ RCB का मिडिल ऑर्डर काफी मजबूत होगा। इसके अलावा जितेश शर्मा भी इस बल्लेबाजी क्रम का हिस्सा होंगे। समय और परिस्थिति के हिसाब से इन तीनों बल्लेबाजों के क्रम को ऊपर नीचे किया जा सकता है। डेविड और जितेश जहां पारी को बेहतरीन फिनिश देने की क्षमता रखते हैं तो वहीं लिविंगस्टोन क्रीज पर कुछ समय बिताकर पारी को आगे बढ़ाने में माहिर हैं। क्रुणाल पांड्या और स्वप्निल सिंह भी बल्लेबाजी करने में माहिर हैं और ये दोनों भी अंतिम ओवरों में कुछ बड़े शॉट लगाकर फिनिशिंग में रोल निभा सकते हैं।
टीम की सबसे अहम कड़ी गेंदबाजी में तीन तेज गेंदबाजों को जगह दी जा सकती है। इसमें जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार अपने अनुभव और स्किल के साथ गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर सकते हैं। यश दयाल ने भी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करके अपने आपको साबित किया है। RCB अगर ये प्लेइंग इलेवन लेकर उतरती है तो उनके पास बल्लेबाजी में नौ और गेंदबाजी में छह ऑप्शन मौजूद होंगे।
IPL 2025 के लिए RCB की सबसे बेस्ट प्लेइंग इलेवन
फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, जितेश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड।