IPL 2025 Royal Challengers Bengaluru Playing 11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन के लिए नीलामी समाप्त हो चुकी है। सभी टीमों ने अपने हिसाब से बेस्ट टीम बनाने की कोशिश की है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने नीलामी से पहले केवल तीन खिलाड़ियों विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को ही रिटेन किया था। नीलामी में उन्होंने अपने अधिकतर पुराने खिलाड़ियों को वापस नहीं लाया और इस बार नई टीम तैयार की है। ग्लेन मैक्सवेल और विल जैक्स जैसे ऑलराउंडर्स को RCB ने जाने दिया है।
हालांकि, इस बार उन्होंने फिल साल्ट जैसा धाकड़ ओपनर खरीदा है जो विराट कोहली के साथ पारी की शुरुआत कर सकता है। ऐसे में RCB के पास चार धाकड़ बल्लेबाज और दो शुद्ध ऑलराउंडर्स को उतारने का विकल्प भी खुल जाएगा। रजत पाटीदार को नंबर तीन और लियाम लिविंगस्टोन को चार पर बल्लेबाजी कराई जा सकती है। इसके बाद जितेश शर्मा विकेटकीपर बल्लेबाज तो वहीं टिम डेविड फिनिशर बन सकते हैं। पिछले सीजन प्रभावित करने वाले स्वप्निल सिंह और क्रुणाल पांड्या ऑलराउंडर के रूप में उतारे जा सकते हैं जिससे आठ नंबर तक बल्लेबाजी मौजूद रह सकती है।
गेंदबाजी की बात करें को भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड के साथ ही यश दयाल तेज गेंदबाज के रूप में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाए जा सकते हैं। इस तरह की प्लेइंग इलेवन में RCB के पास बल्लेबाजी में आठ विकल्प होने के साथ ही गेंदबाजी में भी कम के कम छह विकल्प रहेंगे। इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में RCB स्वास्तिक चिकारा और सुयश शर्मा का अच्छे से इस्तेमाल कर सकती है। स्वास्तिक को खास तौर पर चिन्नास्वामी में इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि वह बहुत बड़े-बड़े शॉट लगाने के लिए मशहूर हैं। लेग स्पिनर सुयश से भी युजवेंद्र चहल वाला काम कराया जा सकता है।
ऐसी हो सकती है RCB की प्लेइंग 11
फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा(विकेटकीपर) , टिम डेविड, स्वप्निल सिंह, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
इम्पैक्ट प्लेयर: स्वास्तिक चिकारा/सुयश शर्मा
RCB का पूरा स्क्वॉड
फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, स्वप्निल सिंह, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, स्वास्तिक चिकारा, सुयश शर्मा, देवदत्त पडिक्कल, रोमारियो शेफर्ड, मनोज भांडगे, जैकब बेथेल, मोहित राठी, रसिख डार, नुवान तुषारा, लुंगी न्गीदी और अभिनंदन सिंह।