RCB vs KKR Winner Prediction: आईपीएल 2025 का रोमांच एक सप्ताह के लिए थम गया था लेकिन अब 17 मई से इसकी शुरुआत फिर से होनी वाली है। शनिवार को सीजन का 58वां मैच खेला जाएगा, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर देखने को मिलेगी। यह मैच आरसीबी के होम ग्राउंड बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच में बारिश का साया भी है, ऐसे में फैंस चाहेंगे कि बिना किसी रुकावट के मैच हो। यह मुकाबला बेंगलुरु की टीम के लिए काफी अहम है। इस मैच को जीतकर आरसीबी प्लेऑफ में स्थान पक्का कर सकती है, वहीं केकेआर हार मिलने पर एलिमिनेट हो जाएगी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अभी तक 11 मैच खेले हैं और इस दौरान 8 में जीत दर्ज करते हुए 16 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर कब्जा जमा रखा है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के खाते में 12 मैचों में 11 अंक हैं। केकेआर के टॉप 4 में पहुंचने का रास्ता लगभग बंद हो गया है लेकिन अभी भी कुछ उम्मीदें बाकी हैं। हालांकि, बेंगलुरु के खिलाफ जीत ना मिलने की स्थिति में केकेआर का सफर टॉप 4 में पहुंचने के लिहाज से समाप्त हो जाएगा।
आईपीएल 2025 का पहला मैच में भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला गया था। उस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उम्दा प्रदर्शन किया था और कोलकाता को ईडन गार्डन्स में 7 विकेट से हराकर अपने अभियान का आगाज किया था। ऐसे में केकेआर की नजर आरसीबी को उसके घर पर हराकर बदला लेने की होगी।
RCB vs KKR के बीच IPL में हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं है। इन दोनों के बीच अब तक 35 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें केकेआर ने 20 बार बाजी मारी है और 15 में आरसीबी को जीत नसीब हुई है। वहीं पिछले 5 मैचों में बेंगलुरु की टीम ने सिर्फ 1 बार ही कोलकाता को हराया है।
RCB vs KKR में कौन जीत सकता है कल का मुकाबला
इस मैच में जीत के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को फेवरेट कहना गलत नहीं होगा। इसकी बड़ी वजह है कि आरसीबी का प्रदर्शन अभी तक काफी शानदार रहा है और टीम ने एकजुट होकर परफॉर्म किया है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभी तक एक साथ टीम के रूप में अच्छा नहीं किया है।