RCB vs SRH Winner Prediction: आईपीएल 2025 में प्लेऑफ से पहले अब कुछ ही मैच लीग स्टेज में शेष रह गए हैं। इस कड़ी में शुक्रवार, 23 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर होनी है। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाना है। आरसीबी ने प्लेऑफ में अपनी जगह पहले ही पक्की कर ली है, जबकि एसआरएच एलिमिनेट हो चुकी है। हालांकि, इस मैच की अहमियत बेंगलुरु की टीम के लिए काफी ज्यादा है, जिसकी नजर लीग स्टेज को टॉप 2 में रहकर फिनिश करने पर है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन अपने नए कप्तान रजत पाटीदार की अगुआई में मौजूदा सीजन में बेहद ही शानदार रहा है। आरसीबी ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों ही विभागों में एकजुट होकर परफॉर्म किया और इसी वजह से विरोधी टीमों के लिए बेंगलुरु को हराना बड़ी चुनौती रहा। बेंगलुरु ने अभी तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें से 8 में जीत और 3 में हार मिली है। इस तरह आरसीबी 17 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है।
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद का हाल पूरे सीजन खराब ही रहा है। एसआरएच की बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी फिसड्डी ही रही। हैदराबाद ने अभी तक 12 मैच खेले हैं और सिर्फ 4 में जीत दर्ज की है, जबकि 7 में हार का सामना करना पड़ा है। पैट कमिंस की टीम के खाते में 9 अंक हैं और वह आठवें स्थान पर है।
RCB vs SRH के बीच IPL में हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जीत और हार में बहुत ज्यादा अंतर नहीं रहा है लेकिन फिर भी एसआरएस आगे हैं। इनके बीच हुए 25 मैचों में 13 बार हैदराबाद ने जीत दर्ज की है, जबकि 11 बार बेंगलुरु को जीत मिली है। वहीं एक मैच का नतीजा नहीं निकला।
RCB vs SRH में कौन जीत सकता है कल का मुकाबला
आईपीएल 2025 के 65वें मैच को जीतने वाली टीम की भविष्यवाणी की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को फेवरेट कहा जा सकता है। आरसीबी के बल्ले और गेंदबाज शानदार लय में हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की कहानी पूरी तरह उलटी रही है और उसके प्रदर्शन में निरंतरता ही नहीं दिखी है। इसी वजह से बेंगलुरु के लिए हैदराबाद को हराने में मुश्किल नहीं होनी चाहिए।