Fans Reaction on Jos Buttler Innings: जयपुर में आज आईपीएल 2025 का 47वां मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 209 रन बनाए हैं। इस टोटल को खड़ा करने में साई सुदर्शन और शुभमन गिल के अलावा जोस बटलर का भी अहम योगदान रहा। बटलर ने अपनी पुरानी टीम के गेंदबाजों पर बिल्कुल भी रहम नहीं दिखाया और उनकी जमकर धुनाई की।
बटलर ने 26 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जमाए। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने ये रन 192 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। बटलर की इस पारी की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही और जोरदार रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं।
RR के खिलाफ जोस बटलर की तूफानी पारी को लेकर आए रिएक्शंस
(जोस बटलर आज RR के खिलाफ:)
(जोस बटलर RR मैनेजमेंट से:)
(अगर दुनिया में 100 टी20 टीमें हों, तो उनमें से 99 जोस बटलर को चुनेंगे। सबसे पीछे राजस्थान रॉयल्स है।)
(जोस बटलर आप एक हीरो हैं, एक लीजेंड हैं और मैं व्यक्तिगत रूप से राजस्थान रॉयल्स से नफरत करता हूं कि उन्होंने आपको रिलीज कर दिया।)
(जो टीम जोस बटलर जैसे खिलाड़ी को बनाए रखना जरूरी नहीं समझती, वह हार की हकदार है।)
(जीटी में जोस बटलर का प्रदर्शन बहुत अच्छा है। राजस्थान रॉयल्स में भी उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा था, लेकिन आरआर मैनेजमेंट को इस आईपीएल के मेगा ऑक्शन में ही नुकसान तब हुआ, जब उन्होंने बटलर को रिटेन नहीं किया।)
गौरतलब हो कि बटलर ने पिछले सात सीजन से राजस्थान की टीम का अहम हिस्सा थे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें IPL 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। फ्रेंचाइजी के इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया था।
इसके बाद मेगा ऑक्शन में गुजरात ने बटलर को 15.75 करोड़ में खरीदकर अपने स्क्वाड का हिस्सा बना लिया था। दाएं हाथ एक दिग्गज बल्लेबाज अपने प्रदर्शन से फ्रेंचाइजी के फैसले को सही साबित कर रहा है। बटलर अब तक खेले 9 मैचों में 406 रन बना चुके हैं। उनके इस प्रदर्शन को देखकर कहीं ना कहीं राजस्थान की टीम को बुरा लग रहा होगा।