RR vs MI 1st Innings Report: IPL 2025 में आज 50वां मैच जयपुर के सवाई मानसिंघ स्टेडियम में हो रहा है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स की टक्कर मुंबई इंडियंस से हो रही है। इस मैच में MI ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 218 रन का टारगेट रखा है। मुंबई इंडियंस के लिए सबसे अधिक रन रयान रिकेल्टन के बल्ले से निकले।
रोहित शर्मा ने जीवनदान का उठाया भरपूर फायदा
मुंबई इंडियंस की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी, तो दूसरे ही ओवर में रोहित शर्मा आउट होने से बाल-बाल बचे। ऑनफील्ड अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद, हिटमैन DRS लेकर बचने में सफल रहे। दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने इस जीवनदान का पूरी तरह से फायदा उठाया और रिकेल्टन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 116 रन की शानदार शतकीय साझेदारी निभाई। आईपीएल के इतिहास में ये तीसरी बार था, जब मुंबई इंडियंस के ओपनर्स ने RR के खिलाफ शतकीय पार्टनरशिप निभाई।
रिकेल्टन ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों पर 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए। वहीं, रोहित ने लगातार तीसरे मैच में फिफ्टी लगाई। वह 53 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इस पारी की मदद से रोहित ने आईपीएल में एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली।
दरअसल, रोहित अब आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए 6000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इन दोनों के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने मोर्चा संभाला और तेज गति से रन बनाए।
दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 94 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। इस दौरान सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 23 गेंदों पर 48* रन आए। वहीं, MI के कप्तान ने भी इतनी ही गेंदों पर इतने ही रन बनाए। पांड्या ने अपनी इस नाबाद पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया।
मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज के नाम से मशहूर सूर्यकुमार ने अपनी इस पारी के मदद से एक खास मुकाम हासिल किया। दरअसल, सूर्यकुमार अब आईपीएल में सबसे ज्यादा बार लगातार 25 प्लस स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पिछली 11 पारियों में 25 प्लस स्कोर बनाए हैं। इस तरह इन चारों बल्लेबाजों की पारियों की मदद से मुंबई ने पूरे ओवर खेलकर 2 विकेट खोकर 217 रन बनाए। राजस्थान के लिए रियान पराग और महीश तीक्ष्णा ने 1-1 विकेट झटका।