Sanju Samson Most Win as Captain : आईपीएल 2025 का 18वां मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने एकतरफा जीत हासिल की। पंजाब किंग्स लगातार दो मुकाबला जीतते हुए आ रही थी लेकिन इसके बावजूद राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें उनके ही होम ग्राउंड में हरा दिया। राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन ने कप्तान के तौर पर इस मैच में वापसी की और आते ही उन्होंने इतिहास रच दिया। एक बड़ा कारनामा संजू सैमसन ने आईपीएल में कर दिखाया है।
संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान के तौर पर रचा इतिहास
संजू सैमसन अब आईपीएल इतिहास में राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने कई सारे दिग्गज कप्तानों को पीछे छोड़ दिया है। संजू सैमसन ने कप्तान के तौर पर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए 32वीं जीत दर्ज की और सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले दिवंगत शेन वॉर्न टॉप पर थे लेकिन संजू सैमसन अब उनसे आगे निकल गए हैं। आइए जानते हैं कि राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले टॉप-5 कप्तान कौन-कौन से हैं।
1.संजू सैमसन - 62 मैचों में 32 जीत
2.शेन वॉर्न - 55 मैचों में 31 जीत
3. राहुल द्रविड़ - 34 मैचों में 18 जीत
4.स्टीव स्मिथ - 27 मैचों में 15 जीत
5.अजिंक्य रहाणे - 24 मैचों में 9 जीत
राजस्थान रॉयल्स ने एकतरफा पंजाब किंग्स को दी मात
आईपीएल 2025 के 18वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 4 विकेट पर 205 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 155 रन ही बना पाई। पंजाब को सीजन की पहली हार मिली है और राजस्थान को दूसरी जीत मिली है। संजू सैमसन ने इस मैच में काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 25 गेंद पर 6 चौके की मदद से 38 रन बनाए। रियान पराग ने भी मात्र 25 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 43 रनों की पारी खेली। जबकि जोफ्रा आर्चर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए।