IPL 2025: संजू सैमसन की वापसी पर आया बड़ा अपडेट, इस टीम के खिलाफ खेलते आ सकते हैं नजर

2025 IPL - Delhi Capitals v Rajasthan Royals - Source: Getty
मैच के दौरान संजू सैमसन (Photo Credit: Getty)

Sanju Samson Eyes Return Against CSK: संजू सैमसन के लिए आईपीएल 2025 का सफर अभी तक चोटों से भरा रहा है। सीजन की शुरुआत में ही उन्हें तीन मैच इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलने पड़े थे क्योंकि वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के आखिरी मैच में चोटिल हो गए थे और फिर उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी थी। इसी वजह से उन्हें बीसीसीआई की तरफ से सिर्फ बल्लेबाजी की इजाजत ही मिली थी। हालांकि, इसके बाद वह फिट घोषित कर दिए गए और दोबारा उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की कमान संभाली। हालांकि, 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में सैमसन एक बार फिर इंजरी का शिकार हो गए और तब से बाहर ही हैं। अब उनकी वापसी पर बड़ा अपडेट सामने आया है।

Ad

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वापसी का प्रयास कर रहे हैं संजू सैमसन

राजस्थान रॉयल्स का अपना अगला मैच 4 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है। इसमें संजू सैमसन नजर नहीं आएंगे लेकिन 12 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में उनकी वापसी हो सकती है। सैमसन की रिकवरी उम्मीद से ज्यादा अच्छी हो रही है। इसी वजह से यह खिलाड़ी एमएस धोनी की टीम के खिलाफ होने वाले मैच को वापसी के लिए टारगेट कर रहा है। माना जा रहा था कि सैमसन शायद शेष सीजन में खेलते नजर ना आएं लेकिन RevSportz से टीम के करीबी सूत्र ने बताया कि सैमसन अपेक्षा से बेहतर तरीके से ठीक हो रहे हैं। वह एक्शन में लौटने के लिए उत्सुक हैं और सोमवार को चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आरआर टीम की कप्तानी करने की उम्मीद है।

Ad

IPL 2025 में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स के अभी तीन मैच शेष हैं और उसका प्रयास अब सम्मान के लिए खेलने का होगा। एक बार की चैंपियन टीम को अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों 100 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा था और उसके बाद वह टॉप 4 में पहुंचने की रेस से भी बाहर हो गई थी। मौजूदा समय में आरआर 11 मैचों में सिर्फ 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications