Sanju Samson on Rajasthan Royals Defeat : आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स को एक और हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें जयपुर में खेले गए मुकाबले में 10 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा। एक समय राजस्थान की टीम आसानी से जीत हासिल करती हुई दिख रही थी लेकिन इसके बाद हर बार की तरह इस बार भी वो फिनिश लाइन क्रॉस करने से चूक गए। इसको लेकर कप्तान संजू सैमसन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने हार के बाद टीम के अनुभवी बल्लेबाजों पर भड़ास निकाली है और कहा है कि उन्हें जिम्मेदारी से खेलना चाहिए था।
टारगेट का पीछा करते हुए एक समय राजस्थान रॉयल्स ने पावरप्ले में ही 90 रन बना दिए थे। उस समय टीम काफी मजबूत स्थिति में थी। यशस्वी जायसवाल ने 25 गेंद पर 50, वैभव सूर्यवंशी ने 15 गेंद पर 40 और ध्रुव जुरेल ने 31 गेंद पर 53 रन बनाकर जीत की नींव रख दी थी लेकिन बाद के बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा पाए और टीम को हार का सामना करना पड़ा।
संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स की हार का बताया कारण
मैच के बाद बातचीत के दौरान संजू सैमसन ने राजस्थान को मिली इस हार को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
हमने काफी अच्छी शुरुआत की थी। जब पावरप्ले में आपके ओपनर 90 रन बना दें तो फिर इससे ज्यादा और क्या चाहिए। हालांकि पावरप्ले में जो मोमेंटम हमें मिला उसे हम आगे नहीं लेकर जा पाए। यह टारगेट हासिल किया जा सकता था। जिस तरह के हिटर हमारे पास थे उसे देखते हुए इस स्कोर को हासिल किया जाना चाहिए था। हालांकि कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी होगी और अपना काम करना होगा। अगले सीजन के लिए काफी सुधार करने की जरूरत है।
आपको बता दें कि मुकाबले की अगर बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 219/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम पूरे ओवर खेलकर 209/7 का ही स्कोर बना पाई। राजस्थान रॉयल्स एक समय जीत की प्रबल दावेदार लग रही थी लेकिन बीच के ओवरों में खराब बल्लेबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा।