Shreyas Iyer Brilliant Knock Before IPL 2025 : आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा लेकिन पंजाब किंग्स को अपना पहला मुकाबला 25 मार्च को खेलना है। इसका मतलब है कि पंजाब किंग्स के पास अभी भी लगभग एक हफ्ते का समय अपनी तैयारियों के लिए है। पंजाब किंग्स इस वक्त अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। इसी कड़ी में उन्होंने एक प्रैक्टिस मैच खेला। इस दौरान कप्तान श्रेयस अय्यर ने काफी धुआंधार पारी खेली। जबकि गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने जबरदस्त काम किया।
श्रेयस अय्यर और अर्शदीप सिंह का जबरदस्त प्रदर्शन
पंजाब किंग्स के प्रैक्टिस मैच में टीम ए और टीम बी के बीच मुकाबला हुआ। टीम बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 205 रनों का विशाल स्कोर बनाया। श्रेयस अय्यर ने काफी धुआंधार पारी खेली। उन्होंने महज 41 गेंद पर ही 85 रन जड़ दिए। इसके बाद टीम ए के लिए प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने काफी तूफानी पारी खेली। प्रियांश आर्य ने धुआंधार 72 रन बनाए और प्रभसिमरन सिंह ने भी 66 रनों की पारी खेली। हालांकि इसके बावजूद टीम ए 198 रन ही बना सकी। उन्हें इस तरह 7 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं टीम बी की तरफ से अर्शदीप सिंह ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में सिर्फ 22 रन देकर 2 विकेट लिए।
पंजाब किंग्स का प्रदर्शन पिछले सीजन उतना अच्छा नहीं रहा था। फ्रेंचाइजी ने 14 मैच खेले थे जिसमें से उन्हें मात्र 5 ही मैच में जीत मिली थी और 9 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। टीम अंक तालिका में 9वें पायदान पर रही थी। हालांकि इस बार टीम काफी जबरदस्त नजर आ रही है। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान पंजाब किंग्स ने अपनी टीम को लगभग पूरी तरह से चेंज कर दिया था।
पंजाब किंग्स ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान बनाया है। उन्हें ऑक्शन के दौरान काफी महंगे दाम में खरीदा गया था। इसके अलावा युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी भी इस बार पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं। इसी वजह से टीम से काफी ज्यादा उम्मीदें लगाई जा रही हैं।