IPL Matches Live Telecast Details : आईपीएल 2025 का आगाज इस बार 22 मार्च से होगा। सभी टीमें नए सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। फैंस के अंदर भी आईपीएल के इस नए सीजन को लेकर काफी जबरदस्त उत्साह है। इसकी वजह यह है कि इस बार मेगा ऑक्शन की वजह से कई सारी टीमें पूरी तरह से चेंज नजर आ रही हैं। कई खिलाड़ी इधर से उधर हुए हैं और ऐसे में इस बार हर एक टीम टाइटल जीतने के लिए प्रबल दावेदार लग रही है। कोई भी टीम किसी से कम नहीं दिखाई दे रही है।
आईपीएल 2025 दो महीने तक चलेगा। इस सीजन भी पिछली बार की तरह 74 मैच खेले जाएंगे, जिसमें फाइनल समेत 4 प्लेऑफ के मुकाबले शामिल हैं। सभी टीमें 14 मैच खेलेंगी और बाद में पॉइंट्स टेबल की टॉप 4 टीमें आगे बढ़ेंगी। इस बार कुछ टीमों के कप्तान भी बदले हैं, साथ ही कई बड़े खिलाड़ियों की टीमों में भी परिवर्तन हुआ है। ऐसे में फैंस को जरूर नयापन देखने को मिलेगा। अब हम आपको बताते हैं कि आप आईपीएल 2025 के मैचों को फ्री में कब और कहां देख सकते हैं।
आईपीएल 2025 की लाइव टेलीकास्ट डिटेल्स
आईपीएल 2025 में इस बार भी सभी मैच शाम 7:30 बजे शुरु होंगे। वहीं डबल हेडर वाले दिन दोपहर 3:30 पर पहला मुकाबला खेला जाएगा। अगर आपको आईपीएल के मैचों का लुत्फ टीवी पर उठाना है तो फिर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मैचों का सीधा प्रसारण देख सकते हैं। वहीं अगर आप मोबाइल पर मैचों को देखना चाहते हैं तो फिर इसके लिए जियोहॉटस्टार ऐप पर आपको जाना होगा।
फ्री में कैसे देख सकते हैं आईपीएल 2025 के मुकाबले
अगर आप फ्री में आईपीएल के मैचों का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो जियो ने इसके लिए भी कुछ प्लान जारी किए हैं। उदाहरण के लिए अगर आप 299 का रिचार्ज करवाएंगे तो आपको जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा और आप फ्री में मैचों का लुत्फ उठा पाएंगे। इसके अलावा अगर आप 100 रुपए का क्रिकेट पैक डालते हैं तो फिर 3 महीने के लिए आपको जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा और आप मैचों का लुत्फ उठा सकते हैं।