IPL 2025 : श्रेयस अय्यर ने अपनी इंजरी को लेकर दिया बड़ा अपडेट, राजस्थान के खिलाफ मैच में नहीं की थी फील्डिंग

2025 IPL - Rajasthan Royals v Punjab Kings - Source: Getty
2025 IPL - Rajasthan Royals v Punjab Kings - Source: Getty

Shreyas Iyer Injury Update : आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच जयपुर में खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने रोमांचक जीत हासिल की और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। हालांकि इस मुकाबले के दौरान पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर इंजरी का भी शिकार हो गए और उन्होंने फील्डिंग नहीं की। मैच के बाद बातचीत के दौरान श्रेयस अय्यर ने अपनी इंजरी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने बताया कि अब उनकी इंजरी कैसी है।

Ad

श्रेयस अय्यर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान बल्लेबाजी तो की थी लेकिन फील्डिंग करने के लिए नहीं आए थे। उन्होंने बैटिंग के दौरान सिर्फ 25 गेंद पर 5 चौके की मदद से 30 रनों की पारी खेली थी। श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में शशांक सिंह ने कप्तानी की थी।

Ad

श्रेयस अय्यर ने इंजरी को लेकर दिया बड़ा बयान

मैच के बाद बातचीत के दौरान अय्यर ने बताया कि उनकी अंगुली में चोट लग गई थी और इसी वजह से वो फील्डिंग करने के लिए नहीं आए थे। अय्यर ने कहा,

मैंने अंगुली में लगी चोट की वजह से फील्डिंग नहीं की थी। मुझे नहीं पता कि क्या हुआ था। कल प्रैक्टिस करते हुए मुझे यह चोट लग गई थी। मुझे जाकर चेक कराना पड़ेगा कि कितनी गहरी चोट लगी है। मैं बाउंड्री पर खड़े रहकर खिलाड़ियों से यही कह रहा थाा कि पॉजिटिव रहें और अपनी बॉडी लैंग्वेज सही रखें। आपको ऐसा लगने लगता है कि गेम आपसे दूर चला गया है लेकिन मैं हर एक खिलाड़ी के एप्रोच से काफी खुश हूं जिन्होंने बोल्ड एप्रोच अपनाया।

मुकाबले की अगर बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 219/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम पूरे ओवर खेलकर 209/7 का ही स्कोर बना पाई। राजस्थान रॉयल्स एक समय जीत की प्रबल दावेदार लग रही थी लेकिन बीच के ओवरों में खराब बल्लेबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा। पंजाब किंग्स के लिए नेहाल वढेरा ने 37 गेंदों में पांच चौके व पांच छक्के की मदद से 70 रन बनाए। जबकि शशांक सिंह ने भी मात्र 30 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 59 रनों की नाबाद पारी खेली।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications