Shubman Gill Reacts on Gujarat Titans Win : शुभमन गिल की अगुवाई में गुजरात टाइटंस की टीम इस सीजन आईपीएल में काफी जबरदस्त खेल दिखा रही है। टीम लगातार मुकाबले जीत रही है और इसी वजह से प्लेऑफ में जगह बनाने के बेहद करीब कड़े हैं। शुक्रवार को अहमदाबाद में खेले गए मैच में भी गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया। टीम ने सनराइजर्स के खिलाफ एक कंपलीट परफॉर्मेंस किया और एकतरफा जीत हासिल की। टीम को मिली इस जीत से कप्तान शुभमन गिल काफी ज्यादा खुश हैं। उन्होंने मैच के बाद बातचीत करते हुए सभी खिलाड़ियों की काफी तारीफ की।
आईपीएल 2025 का 51वां मैच गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद में खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल ने मात्र 38 गेंद पर 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 76 रनों की शानदार पारी खेली। जोस बटलर ने भी 37 गेंद पर 64 रन बनाए। इस टारगेट के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 6 विकेट खोकर 186 रन ही बना सकी। अभिषेक शर्मा ने 41 गेंद पर 74 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस के 14 अंक हो गए हैं और टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर आ गई है।
टीम के लिए जो बेस्ट होता है, हम वही करते हैं - शुभमन गिल
गुजरात टाइटंस ने इस मैच में केवल 22 डॉट गेंद ही खेली। मैच के बाद बातचीत के दौरान शुभमन गिल ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,
निश्चित तौर पर हमने इसकी प्लानिंग नहीं की थी कि केवल 22 डॉट बॉल ही खेलना है। केवल यही बातचीत हुई थी कि अभी तक हम जिस तरह से खेलते आए हैं उसी तरह से खेलना है। काली मिट्टी वाली पिच पर छक्के लगाना आसान नहीं होता है लेकिन जिस तरह से मैंने, साई सुदर्शन और जोस बटलर ने खेला वो काबिलेतारीफ था। मुझे लगता है कि हमें अच्छी समझ है कि स्कोरबोर्ड को लगातार आगे कैसे बढ़ाया जाए। हम सभी रनों के भूखे हैं और जो टीम के लिए बेस्ट होता है, वही करते हैं।