'माहौल एकदम टेस्ट मैच वाला हो गया था',मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली रोमांचक जीत के बाद शुभमन गिल ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

शुभमन गिल ने काफी शानदार पारी खेली (Photo Credit - IPLT20.COM)
शुभमन गिल ने काफी शानदार पारी खेली (Photo Credit - IPLT20.COM)

Shubman Gill on Gujarat Titans Win : आईपीएल 2025 का 56वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत हासिल की। यह मुकाबला ज्यादा हाई स्कोरिंग नहीं था लेकिन इसके बावजूद मैच आखिरी गेंद तक गया। बारिश के बावजूद फैंस का जमकर एंटरटेनमेंट हुआ। वहीं टीम को मिली इस जीत के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस मैच में माहौल एकदम टेस्ट मैच वाला था।

Ad

आईपीएल 2025 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला गया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट से जीत हासिल की। इस तरह मुंबई की टीम लगातार सातवीं जीत हासिल करने से चूक गई। पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 155/8 का स्कोर बनाया। जवाबी पारी में गुजरात टाइटंस को 19 ओवरों में 147 रन का टारगेट चेज करने को मिला, जिसे उन्होंने 3 विकेट शेष रहते आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। गुजरात के लिए इस जीत के हीरो कप्तान शुभमन गिल रहे जिन्होंने 43 रनों की पारी खेली।

मैच में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था - शुभमन गिल

हालांकि एक समय गुजरात ने 126 रन तक 6 विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बावजूद आखिरी गेंद पर जाकर जीत हासिल कर ली। मैच के बाद बातचीत के दौरान कप्तान शुभमन गिल ने कहा,

बारिश के बाद जब हम बैटिंग के लिए आए तो थोड़ा अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। लेकिन आखिर में जीत मिलने से सबकुछ सही हो गया। पावरप्ले में गेम प्लान अलग था। बरसात हो रही थी और माहौल ऐसा लग रहा था कि जैसे टेस्ट मैच चल रहा हो। पावरप्ले के बाद हम गेम को आगे लेकर जाना चाहते थे लेकिन बारिश होती रही। विकेट थोड़ा स्लो था और बारिश होने के बाद शॉट्स लगाने आसान नहीं थे। इसलिए हमने सोचा कि जब हमारे जोन में होगा तब हम इसके लिए जाएंगे। हम एक समय गेम में आगे थे लेकिन 20 रन के अंदर 4 विकेट गंवाने के बाद पीछे हो गए। हालांकि कुदरत ने हमें एक और मौका दिया। जब आप 150 रन चेज कर रहे हों तो हर किसी का योगदान जरुरी होता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications