Hardik Pandya on Mumbai Indians Defeat : आईपीएल 2025 में लगातार जीत हासिल कर रही मुंबई इंडियंस का विजय रथ आखिरकार थम गया है। मंगलवार को मुंबई में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने रोमांचक तरीके से जीत हासिल की। मुंबई इंडियंस को मिली इस हार के बाद टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। हार्दिक पांड्या ने बताया कि क्यों इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस को करीबी हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने इसके पीछे खराब बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 56वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट से जीत हासिल की। इस तरह मुंबई की टीम लगातार सातवीं जीत हासिल करने से चूक गई। पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 155/8 का स्कोर बनाया था। जवाबी पारी में GT को 19 ओवरों में 147 रन का टारगेट चेज करने को मिला, जिसे उन्होंने 3 विकेट से शेष रहते आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। गुजरात के लिए इस जीत के हीरो कप्तान शुभमन गिल (43) रहे।
हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा
मैच के बाद बातचीत के दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम को मिली इस हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मेरे हिसाब से हमने काफी अच्छा मुकाबला किया। एक ग्रुप के तौर पर हम लगातार पुश करते रहे। यह 150 रन वाली पिच नहीं थी बल्कि हम 25 रन पीछे रह गए। गेंदबाजों को श्रेय जाता है जिन्होंने हमें लगातार मुकाबले में बनाए रखा। जब आप कैच ड्रॉप करते हैं, तब भी उसका नुकसान होता है लेकिन इस बार हमें इसका ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। खिलाड़ियों ने जिस तरह से अपना 120 प्रतिशत दिया उससे मैं काफी खुश हूं। पहली पारी में मैदान गीला नहीं था लेकिन दूसरी पारी में बारिश आ गई और इससे हमारे लिए चीजें और भी मुश्किल हो गईं। हमें अपना गेम खेलना था और हमने वही किया।
आपको बता दें कि इस हार के बावजूद मुंबई इंडियंस की टीम आसानी से प्लेऑफ में जगह बना सकती है।