DC and SRH Playing 11 : आईपीएल 2025 के 10वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया है। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतते ही तुरंत बल्लेबाजी का फैसला कर लिया। सनराइजर्स की टीम के लिए इस मैच की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने भी कहा है अगर वो भी टॉस जीतते तो बैटिंग ही करते। दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन में भी एक बदलाव हुआ है। समीर रिजवी को बाहर करके केएल राहुल को शामिल किया गया है। ऐसे में टीम की बल्लेबाजी और भी मजबूत हो गई है।
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद कहा "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। दोपहर का गेम है तो इसी वजह से पहले बैटिंग करना सही रहेगा। विकेट अच्छी लग रही है तो इसी वजह से उम्मीद है कि हम एक बड़ा स्कोर बनाएंगे। हम अपनी स्ट्रेंथ पर खेल रहे हैं। पिछले मैच में मिली हार के बाद हम अपने खेलने का तरीका नहीं चेंज करेंगे। आपको यह स्वीकार करना ही होगा कि कुछ मैचों में आप फ्लॉप होंगे ही। पिछले मैच से सबसे बड़ी पॉजिटिव चीज यह निकलकर आई थी कि हमारा दिन उतना अच्छा नहीं रहा था लेकिन इसके बावजूद 200 के करीब रन हमने बना दिए थे।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस के बाद कहा "हम भी पहले बल्लेबाजी ही करते। पिछले मुकाबले में शाम में दूसरी पारी के दौरान गेंद ज्यादा हरकत कर रही है। हालांकि अब हम सनराइजर्स को कम स्कोर पर रोककर उस टारगेट को चेज करना चाहेंगे। हम यहां पर एक मैच खेल चुके हैं और इसी हिसाब से विरोधी टीम को ध्यान में रखते हुए अपनी प्लेइंग इलेवन बना रहे हैं।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (सी), जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी