Nitish Reddy on SRH Playoffs Chances : आईपीएल 2025 में पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन अभी तक उतना अच्छा नहीं रहा है। टीम ने पिछले सीजन प्लेऑफ में जगह बनाई थी लेकिन इस सीजन उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इस बार टीम प्लेऑफ में भी जाने के लिए संघर्ष कर रही है। हालांकि टीम के धाकड़ बल्लेबाज नितीश रेड्डी का मानना है कि सनराइजर्स के पास अभी भी प्लेऑफ में जाने का चांस है। उन्होंने पिछले सीजन का उदाहरण दिया और कहा कि जब आरसीबी ने पिछले सीजन लगातार मैच जीतते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई थी तो वही कारनामा उनकी टीम भी कर सकती है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन अभी तक 9 मैच खेले हैं। इसमें से उन्हें सिर्फ 3 ही मैचों में जीत मिली है और 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम छह पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में इस वक्त आठवें पायदान पर है। अब अगर सनराइजर्स को प्लेऑफ में जाना है तो फिर उन्हें अपने बचे हुए पांचों मैचों में जीत हासिल करनी होगी। तभी वो 16 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं।
हम भी RCB की तरह प्लेऑफ में जा सकते हैं - नितीश रेड्डी
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली जीत के बाद सनराइजर्स की टीम काफी उत्साहित है और इसी वजह से नितीश रेड्डी का मानना है कि टीम अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है। उन्होंने मैच के बाद कहा,
पिछले साल आरसीबी की भी यही स्थिति थी और उन्होंने सात मैच लगातार जीतकर प्लेऑफ में जगह बना ली थी। हम इस बार ऐसा क्यों नहीं कर सकते हैं। हम लोग अपना 100 प्रतिशत देंगे और फिर देखते हैं कि क्या होता है।
आपको बता दें कि आईपीएल 2025 का 43वां मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में हैदराबाद की टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की और सीएसके को अपनी सातवीं हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 154 रन बनाए, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.4 ओवर में ही टारगेट को हासिल कर लिया।