SRH vs LSG predicted playing 11 and Impact Player: आईपीएल 2025 का सातवां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है, जिसमें होम टीम सनराइजर्स हैदराबाद का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होने वाला है। हैदराबाद की टीम ने अपने पहले मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया था और जीत के साथ सीजन की शुरआत की थी लेकिन लखनऊ की टीम को करीबी हार का सामना करना पड़ा था।
एसआरएच ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तबाही मचाते हुए आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल बना दिया था और इसका फायदा उन्हें मिला और राजस्थान की टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई थी। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ काफी हद तक मैच में पकड़ बना रखी थी लेकिन आखिरी ओवरों में खराब गेंदबाजी और फील्डिंग के कारण उन्हें हार झेलनी पड़ी थी। हैदराबाद टीम का प्रयास जीत की लय कायम रखने का होगा, वहीं लखनऊ टीम अपनी पहली जीत की तलाश में उतरेगी।
इस आर्टिकल में हम आपको सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों की ही बेस्ट प्लेइंग 11 बताने जा रहे हैं, साथ ही कौन से खिलाड़ी का इम्पैक्ट के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है, इसकी जानकारी भी हम आपको देंगे।
SRH और LSG दोनों की बेस्ट प्लेइंग 11 और इम्पैक्ट प्लेयर
सनराइजर्स हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने पहले ही मैच में बेस्ट प्लेइंग 11 का चयन किया था और उन्होंने अपने सभी प्रमुख प्लेयर खिलाए थे। ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हमें बदलाव की उम्मीद कम ही नजर आती है, जब तक कि किसी खिलाड़ी के साथ इंजरी की समस्या न हो।
SRH की प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, सिमरजीत सिंह, मोहम्मद शमी
इम्पैक्ट प्लेयर: एडम जंपा
लखनऊ सुपर जायंट्स: लखनऊ की टीम अपने कुछ प्रमुख तेज गेंदबाजों की चोट के कारण परेशानी में चल रही है, इसके बावजूद उसने उपलब्ध खिलाड़ियों में बेस्ट प्लेइंग 11 पिछले मैच में उतारी थी। हालांकि, SRH के खिलाफ मैच से पहले टीम के साथ आवेश खान जुड़ गए हैं। ऐसे में उम्मीद है कि उन्हें प्रिंस यादव के स्थान पर खिलाया जा सकता है। यही एकमात्र बदलाव है जो हमें देखने को मिल सकता है।
LSG की प्लेइंग 11: एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, आयुष बदोनी, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, आवेश खान
इम्पैक्ट प्लेयर: एम सिद्धार्थ