SRH Break RCB Record IPL: आईपीएल 2025 का अभी सिर्फ दूसरा ही दिन है और आज ही कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए। हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे मैच में घरेलू टीम के बल्लेबाजों ने तबाही मचाने का काम किया और आरआर के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हैदराबाद की टीम ने अपने बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत 286/6 का स्कोर बनाया, जो आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा टोटल है। एसआरएच अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 2 रन पीछे रह गई। हालांकि, उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जो लीग में 12 साल तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने नाम कर रखा था। अब आरसीबी का रिकॉर्ड हैदराबाद ने ध्वस्त कर दिया है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने एक पारी में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने का बनाया रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से शुरुआत में ही चौके-छक्के देखने को मिले। पहले अभिषेक शर्मा-ट्रेविस हेड ने धमाका किया, इसके बाद ईशान किशन ने तबाही मचाई। किशन को नितीश रेड्डी और हेनरिक क्लासेन का भी अच्छा साथ मिला। हैदराबाद ने अपने बल्लेबाजों के दम पर चौके-छक्के लगाते हुए कुल 46 बाउंड्री लगाईं, जो अब एक रिकॉर्ड बन चुका है। एसआरएच की तरफ से दोनों ओपनर ने मिलकर 17 बाउंड्री लगाईं। इसके बाद ईशान ने शतकीय पारी के दौरान जमकर चौके-छक्के लगाए। उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के जड़े, इस तरह कुल 17 बाउंड्री उन्होंने भी लगाई। बाकी के बल्लेबाजों ने मिलकर 12 बार गेंद को बाउंड्री तक पहुंचाया।
RCB का आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा बाउंड्री का रिकॉर्ड टूटा
सनराइजर्स हैदराबाद से पहले आईपीएल मैच की एक पारी में सर्वाधिक बाउंड्री लगाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम था। आरसीबी ने यह कारनामा साल 2013 के सीजन में किया था, जब पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ क्रिस गेल ने नाबाद 175 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी। उस मैच में आरसीबी की तरफ से कुल 42 बाउंड्री लगी थीं, जो अभी तक एक आईपीएल मैच की पारी में सर्वाधिक थीं। हालांकि, अब सनराइजर्स हैदराबाद ने एक नया कीर्तिमान बना दिया है और आरसीबी को पछाड़ने का काम किया है।