SRH के टॉप-4 बल्लेबाज हुए बुरी तरह से फेल, हेनरिक क्लासेन की शानदार पारी से MI को मिला 140 से ऊपर का टारगेट 

IPL 2025, SRH vs MI, IPL 2025 41th Match Report
हेनरिक क्लासेन, दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव (Pc: IPL)

SRH vs MI First Innings Report: IPL 2025 में आज 41वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। कप्तान पैट कमिंस अपने घरेलू मैदान पर टॉस जीतने में नाकाम रहे और उनकी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। पहले खेलते हुए हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए। SRH के लिए सबसे ज्यादा रन हेनरिक क्लासेन के बल्ले से निकले।

Ad

MI के गेंदबाजों के आगे टॉप-4 बल्लेबाज हुए पस्त

अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड जब पारी की शुरुआत करने उतरे, तो फैंस को लगा कि ये टीम को एक मजबूत शुरुआत दिलाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। हेड ने एक बार फिर से निराश किया और बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। ट्रेंट बोल्ट ने हेड को नमन धीर के हाथों आउट करवाया। इसके बाद ईशान किशन अपनी गलती की वजह से आउट हुए, जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर टारगेट भी हुए हैं। उनके बल्ले से सिर्फ एक रन निकला। वहीं, धाकड़ बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के बल्ले से भी बस एक छक्का देखने को मिला और दीपक चाहर ने उनके रूप में अपना दूसरा विकेट हासिल किया।

नितीश रेड्डी भी इन तीनों की तरफ डबल डिजिट के स्कोर तक पहुंचने से पहले अपना विकेट खो बैठे। इस तरह महज 13 रन पर SRH के 4 प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। पावरप्ले ने हैदराबाद की टीम 4 विकेट खोकर सिर्फ 24 रन ही बना सकी। आईपीएल में ये हैदराबाद का पावरप्ले में बना चौथा सबसे कम स्कोर रहा।

हेनरिक क्लासेन ने बने हैदराबाद के संकटमोचक

Ad

एक समय पर ऐसा लग रहा था कि जैसे पैट कमिंस एंड कंपनी 10 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाएगी, लेकिन हेनरिक क्लासेन ने मोर्चा संभाला और जबरदस्त पारी खेली। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 44 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 71 रन बनाए। इस दौरान इम्पैक्ट प्लेयर अभिनव मनोहर ने भी क्लासेन का बखूबी साथ निभाया। उन्होंने 37 गेंदों पर 43 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 3 छक्के आए। इन दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 99 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। इसकी बदौलत हैदराबाद ने पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट गंवाकर 143 रन बनाए। मुंबई इंडियंस के लिए ट्रेंट बोल्ट ने सबसे अधिक 4 विकेट हासिल किए।

जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास

इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया। दरअसल, उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 39 रन देकर एक विकेट हासिल किया। इस विकेट की मदद से अब बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से पहले गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह के नाम अब 170 विकेट दर्ज हो गए हैं। उनसे पहले लसिथ मलिंगा भी MI के लिए खेलते हुए 170 विकेट चटका चुके हैं। मलिंगा को पीछे छोड़ने के लिए बुमराह को एक विकेट और झटकना होगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications