Memes on KL Rahul: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आज आईपीएल के 18वें सीजन के 55वें मैच का आयोजन हो रहा है, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दिल्ली कैपिटल्स की मेजबानी कर रही है। इस मैच में दिल्ली की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी है और इस दौरान स्टार प्लेयर केएल राहुल का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा।
चार विकेट जल्दी गिरने के बाद DC की टीम और फैंस से राहुल एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने अपने फ्लॉप शो से सभी की उम्मीदों को चकनाचूर किया। राहुल 14 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए। जयदेव उनादकट ने उन्हें अपना शिकार बनाया। लचर प्रदर्शन की वजह से अब राहुल फैंस के निशाने पर आ गए हैं और सोशल मीडिया पर उनके ऊपर मीम्स देखने को मिल रहे हैं।
केएल राहुल पर बने मीम्स पर एक नजर
(गोयनका पंत और राहुल से:)
बता दें कि दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कांतारा सेलिब्रेशन आरसीबी के खिलाफ हुए मुकाबले में मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद मनाया था। बेंगलुरु में हुए उस मुकाबले में राहुल ने नाबाद 93 रन की जबरदस्त पारी खेली थी। लेकिन उसके बाद से राहुल के बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतकीय पारी निकली है। टूर्नामेंट एक दूसरे फेज में राहुल का फॉर्म में रहना डीसी के लिए बेहद जरूरी है। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो टीम का प्लेऑफ में क्वालीफाई करने का सपना टूट भी सकता है।
SRH के खिलाफ हो रहे इस मैच में राहुल के अलावा करुण नायर (0), फाफ डू प्लेसी (3), अभिषेक पोरेल (8) और कप्तान अक्षर पटेल (6) के बल्ले से भी रन नहीं निकले। टॉप तीन बल्लेबाजों के विकेट पैट कमिंस लेने में सफल रहे। उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत SRH की टीम इस मैच में ड्राइविंग सीट पर नजर आ रही है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद कितना बड़ा टोटल बना पाती है।