LSG के खिलाफ आउट होने के बाद नितीश रेड्डी को आया भयंकर गुस्सा, कर डाली ये हरकत; देखें वायरल वीडियो 

2024 IPL Final - Kolkata Knight Riders v Sunrisers Hyderabad - Source: Getty
2024 IPL Final - Kolkata Knight Riders v Sunrisers Hyderabad - Source: Getty

Nitish Reddy Throw Helmet SRH vs LSG: आईपीएल 2025 के सातवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर लखनऊ सुपर जायंट्स से हुई। इस मैच से पहले जीत का दावेदार हैदराबाद की टीम को बताया जा रहा था और यह भी कहा जा रहा था कि शायद एलएसजी के खिलाफ एसआरएच 300 का टोटल भी बना दे, क्योंकि उनकी गेंदबाजी कमजोर है। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और हैदराबाद की टीम 200 का स्कोर भी नहीं बना पाई और उसे बाद में हार का सामना भी करना पड़ा। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर नितीश रेड्डी ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए और फिर अहम समय में आउट हो गए। आउट होने के बाद नितीश काफी गुस्से में नजर आए और उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जिसका वीडियो चर्चा में है।

Ad

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने सिर्फ तीसरे ओवर तक अभिषेक शर्मा और ईशान किशन जैसे धाकड़ बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद नितीश रेड्डी आए और उन्होंने ट्रेविस हेडका अच्छा साथ दिया, फिर हेनरिक क्लासेन के साथ स्कोर को 100 के पार ले गए। हालांकि, जब तेजी से रन बनाने की जरूरत थी उस समय नितीश बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की गेंद पर बोल्ड हो गए। इस तरह उनकी पारी का अंत हुआ और वह 28 गेंदों में 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

नितीश रेड्डी ने गुस्से में फेंका अपना हेलमेट

आउट होने के बाद नितीश रेड्डी काफी गुस्से में नजर आए। वह जब ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे तो उन्होंने सीढ़ियों पर ही अपना हेलमेट जोर से फेंका और इसके बाद आगे बढ़ते चलते। जाहिर है कि अहम समय पर आउट होने या फिर धीमी पारी की वजह से वह खुद से निराश महसूस कर रहे होंगे, इसी वजह से उन्होंने अपना गुस्सा इस तरह निकला।

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते सनराइजर्स हैदराबाद बहुत बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए, जिसे लखनऊ सुपर जायंट्स ने 17वें ओवर में ही 193 रन बनाकर 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। निकोलस पूरन ने बेहद आतिशी पारी खेली और उन्होंने सिर्फ 26 गेंदों में 70 रन बनाए। इससे पहले गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने जलवा दिखाया और 4 विकेट चटकाए थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications