SRH vs LSG : आईपीएल 2025 का सातवां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच है। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है। इसका मतलब यह कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एक बार फिर से पहले बैटिंग करते हुए नजर आएगी और एक बार फिर से एक हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने जैसे ही टॉस जीता, उन्होंने तुरंत फील्डिंग का फैसला कर लिया। पंत ने कहा कि "हम पहले फील्डिंग करेंगे। हमें सनराइजर्स हैदराबाद को जल्दी आउट करना होगा और उसके बाद हम टारगेट चेज कर सकते हैं। टीम कॉम्बिनेशन के ऊपर डिपेंड करता है और इसी वजह से हम पहले बॉलिंग कर रहे हैं। हमारे पास वो बैटिंग है कि हम स्कोर को चेज कर सकते हैं। जो भी स्कोर सनराइजर्स बनाएगी, उसे हम चेज कर लेंगे।"
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा "हम हमेशा पॉजिटिव तरीके से खेलने की कोशिश करते हैं। इस टूर्नामेंट में अगर आप एक ओवर में 10 या 11 रन दे रहे हैं तो किसी-किसी दिन यह भी मैच विनिंग स्पेल हो सकता है। हम एक टीम के तौर पर मैच जीतना चाहते हैं और गेंदबाजी यूनिट के तौर पर बेहतर करना चाहते हैं। उम्मीद है कि इस मैच में भी हम बड़ा स्कोर बनाएंगे। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
SRH और LSG की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
SRH की प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, सिमरजीत सिंह, मोहम्मद शमी।
इम्पैक्ट प्लेयर्स - सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, एडम जैम्पा और वियान मुल्डर।
LSG की प्लेइंग 11: एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अब्दुल समद, डेविड मिलर, आयुष बदोनी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, और प्रिंस यादव।
इम्पैक्ट प्लेयर्स - शाहबाज अहमद, एम सिद्धार्थ, मिचेल मार्श, हिम्मत सिंह और आकाश महाराज।
आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स इस मैच को जीतकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी।