SRH vs LSG : आईपीएल 2025 के सातवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए हैं। इस तरह लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए अब 191 रन बनाने होंगे। मुकाबले से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि सनराइजर्स हैदराबाद इस मैच में भी ताबड़तोड़ बैटिंग करेगी और काफी बड़ा स्कोर बना देगी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। लखनऊ की जबरदस्त गेंदबाजी के आगे सनराइजर्स के बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट लिए।
अभिषेक शर्मा और ईशान किशन हुए बुरी तरह फ्लॉप
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला किया। तब उनके इस फैसले पर हर किसी को हैरानी हुई। हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत इस मैच में बेहद ही खराब रही। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा सिर्फ 6 ही रन बना सके और ईशान किशन अपना खाता ही नहीं खोल पाए। हालांकि ट्रेविस हेड ने एक तरफ से तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी। उन्होंने 28 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 47 रनों की पारी खेली। उन्हें इस दौरान दो जीवनदान भी मिले लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा पाए।
अनिकेत वर्मा ने खेली जबरदस्त धुआंधार पारी
मिडिल ऑर्डर में नितीश कुमार रेड्डी और हेनरिक क्लासेन ने भी बढ़िया पारी खेली। रेड्डी ने 28 गेंद पर 32 रन बनाए। रवि बिश्नोई ने उन्हें क्लीन बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई। इसके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 17 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 26 रनों की पारी खेली। वो काफी दुर्भाग्यशाली रहे और रन आउट हो गए। गेंद प्रिंस यादव के हाथ में लगकर स्टंप में जा लगी और उस वक्त क्लासेन क्रीज से बाहर थे। सनराइजर्स के लिए युवा बल्लेबाज अनिकेत वर्मा ने काफी ज्यादा प्रभावित किया। उन्होंने मात्र 13 गेंद पर 5 छक्के लगाते हुए 36 रन जड़ दिए। कप्तान पैट कमिंस ने भी मात्र 4 गेंद पर 3 छक्के लगाकर 18 रन जड़ दिए।
लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने काफी जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 34 रन देकर 4 विकेट चटकाए।