SRH vs LSG Playing 11 : आईपीएल 2025 का सातवां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। कप्तान पंत के इस फैसले से हर किसी को हैरानी हुई, क्योंकि सनराइजर्स की टीम अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है। वहीं इस मैच की प्लेइंग इलेवन को लेकर भी दोनों ही टीमों ने चौंकाने वाला फैसला लिया है।
दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों ही टीमों ने इस मुकाबले के लिए केवल तीन ही विदेशी प्लेयर्स को अपनी स्टार्टिंग इलेवन में जगह दी है। इसे लेकर फैंस काफी कंफ्यूज्ड हैं कि आखिर क्यों दोनों ही टीमों ने केवल तीन ही विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया, जबकि चार विदेशी प्लेयर्स खिलाए जा सकते हैं। हम आपको इसके पीछे की बड़ी वजह बताते हैं कि आखिर क्यों ऐसा फैसला लिया गया।
दोनों टीमों ने चौथे विदेशी प्लेयर को इम्पैक्ट के तौर पर किया यूज
आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर का भी ऑप्शन होता है और सनराइजर्स और लखनऊ दोनों ही टीमों ने अपने चौथे विदेशी प्लेयर को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर रखा है। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए गेंदबाजी में एडम जैम्पा इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में नजर आएंगे और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बल्लेबाजी के दौरान मिचेल मार्श इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलेंगे। इसी वजह से दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में केवल तीन ही विदेशी प्लेयर्स का चयन किया है। आइए जानते हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या है।
SRH और LSG की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
SRH की प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, सिमरजीत सिंह, मोहम्मद शमी।
इम्पैक्ट प्लेयर्स - सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, एडम जैम्पा और वियान मुल्डर।
LSG की प्लेइंग 11: एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अब्दुल समद, डेविड मिलर, आयुष बदोनी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, और प्रिंस यादव।
इम्पैक्ट प्लेयर्स - शाहबाज अहमद, एम सिद्धार्थ, मिचेल मार्श, हिम्मत सिंह और आकाश महाराज।