Social Media Reaction On Riyan Parag Flop Show: राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 के मिशन का आगाज करने के लिए उतर चुकी है। जहां इस सीजन के पहले ही मैच में उनका सामना खूंखार बल्लेबाजी लाइन अप वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हो रहा है। टीम की कमान रियान पराग के हाथों में है और बतौर कप्तान पहले ही मैच में रियान पराग के ऑरेंज आर्मी ने होश उड़ा दिए और उन्हें इस मैच में कहीं का नहीं छोड़ा।
कप्तानी से लेकर बल्लेबाजी हर मोर्चे पर फ्लॉप हुए रियान पराग
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है। जहां राजस्थान रॉयल्स के लिए पहले 3 मैच में कप्तान नियुक्त किए गए रियान पराग पहली बार आईपीएल में बतौर कप्तान उतरे। जहां इस मैच में उनके हक में टॉस के बाद कुछ भी अच्छा नहीं जा रहा है और उन्हें कप्तानी से लेकर बल्लेबाजी हर मौर्चे पर विफलता हाथ लगी है।
जी हां... इस मैच में टॉस जीतने के बाद रियान पराग ने सनराइजर्स हैदराबाद को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इसके बाद से राजस्थान रॉयल्स के इस स्टार खिलाड़ी के लिए ये मैच बुरे सपने जैसा साबित हुआ है। पहले तो वो कप्तान के रूप में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। जिनके सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने होश उड़ा दिए। यहां इस मैच में वो गेंदबाजों का यूज करने में पूरी तरह से फ्लॉप रहे। लिहाजा ऑरेंज आर्मी ने 20 ओवर में स्कोरकार्ड पर 286 रन टांग दिए।
सोशल मीडिया पर बना रियान पराग का मजाक
बतौर कप्तान पहला मैच खराब होने के बाद बल्लेबाजी में उन्हें अपना दमखम दिखाने का मौका मिला। लेकिन रियान पराग तो यहां भी सुपर फ्लॉप ही रहे और वो नंबर-3 पर खेलने आए। लेकिन 2 गेंद में ही उनकी पारी ने दम तोड़ दिया और वो सिर्फ 4 रन बनाकर सिमरजीत सिंह की गेंद पर चलते बने। कप्तानी के बाद बल्लेबाजी से फ्लॉप होने पर अब रियान पराग का सोशल मीडिया पर जबरदस्त मजाक बन रहा है और फैंस उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी को लेकर एक से एक रिएक्शन दे रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं रियान पराग को लेकर सोशल मीडिया रिएक्शन।
(मेरा कप्तानी करियर शुरु होने से पहले ही खत्म कर देंगे)
(पता नहीं क्यों रियान पराग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, निस्संदेह कप्तान के तौर पर अपने पहले मैच में यह सबसे खराब फैसला था)
(एक सीजन अच्छा खेल दिया अब हर बार थोड़ी खेलूंगा हो गया 3 साल का बंदोबस्त)
(वह सबसे खराब है। उसे टीम में नहीं होना चाहिए। कप्तान बहुत दूर है)
(इस बच्चे को कोई बेवकूफ ही कप्तान बना सकता है)