'अगर वास्तव में 300 रन बना दिए तो...',SRH को ट्रोल करने के चक्कर में GT की हुई फजीहत, फैंस ने जमकर लिए मजे

IPL 2025, SRH vs GT, Gujarat Titans, Shubman Gill, Mohammed Siraj
गुजरात टाइटंस का सोशल मीडिया पर बना मजाक (Photo Credit_iplt20.com, X/@prudvitheja29, X/@Surbhi_ru)

SRH fans troll Gujarat Titans : आईपीएल के 18वें सीजन का रोचक सफर जारी है। इस हाई प्रोफाइल टी20 लीग के इस सीजन में एक के बाद एक रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। जहां सुपरसंडे को सुपरहिट मुकाबला होने जा रहा है। इस मैच में लगातार हार से परेशान सनराइजर्स हैदराबाद का सामना गुजरात टाइटंस के साथ होगा। जिसका प्रदर्शन पिछले 2 मैच में काफी शानदार रहा है।

Ad

गुजरात टाइटंस ने उड़ाया ऑरेंज आर्मी का मजाक

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कुछ ही देर के बाद दोनों ही टीमें आमने-सामने होने जा रही है। इस मैच में गुजरात टाइटंस की शानदार फॉर्म और ऑरेंज आर्मी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए तो हर कोई शुभमन की सेना को दावेदार मान रहा है। जहां इस मैच में पैट कमिंस एंड कंपनी की हालात को देखते हुए तो उनका मजाक बनाने का मौका कोई नहीं छोड़ रहा है।

सनराइजर्स हैदराबाद के खतरनाक बैटिंग ऑर्डर को देखकर उनके हर मैच में 300 रन बनाने की चर्चा होती रहती है। लेकिन इसी चर्चा को लेकर अब गुजरात टाइटंस ने खुद ही ऑरेंज आर्मी को 300 रन बनाने के नाम पर जबरदस्त ट्रोल कर दिया है। गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी के एक्स हैंडल से एक पोस्ट की गई है। जिसमें इशारों-इशारों में SRH के 300 रन बनाने वाली बात को टारगेट करते हुए लिखा है कि

"300 कारणों की तलाश है कि क्यों टाइटंस फैमिली सबसे अच्छी है! चलिए जवाब देना शुरू करते हैं!"
Ad

अब सोशल मीडिया पर गुजरात का ही बन गया मजाक

गुजरात टाइटंस के द्वारा की गई इस पोस्ट के बाद जमकर रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। जिसमें कई यूजर गुजरात टाइटंस को लेकर अपना सपोर्ट दिखा रहे हैं और इस टीम की खूब तारीफ कर रहे हैं। लेकिन कुछ यूजर ने सनराइजर्स हैदराबाद के 300 रन बनाने वाले तंज को लेकर GT को ही ट्रोल कर दिया है। चलिए आपको बताते हैं इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया रिएक्शन

Ad

(इमेजिन करें कि अगर वे आज वास्तव में 300 रन बनाते हैं।)

Ad

(देखना बनवा मत देना)

Ad

(क्योंकि हर सेटबैक के बाद हम कमबैक करते हैं)

Ad

(300 के बारे में बहुत सावधान रहें दोस्त। यह सबसे अच्छी एज खत्म हो सकता है।)

Ad
Ad

(डर के मारे बैटिंग मत कर लेना पहले)

(हम कोई भी मैच हारने के बाद भी निराश नहीं होते और दहाड़ के साथ फिर से लड़ते हैं)

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications