SRH in Maldives amid IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का आईपीएल के 18वें सीजन में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। हालांकि कुछ मुकाबलों में खिलाड़ी फुल फॉर्म में नजर आए, लेकिन टीम कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है। सनराइजर्स हैदराबाद अभी तक 9 मैच में से 3 मैच ही जीत सकी है और प्वाइंट्स टेबल पर नौवें स्थान पर है। वहीं अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के बाद सनराइजर्स की टीम मालदीव में एंजॉय करती हुई नजर आ रही है।
अभिषेक शर्मा, ईशान किशन के साथ-साथ पूरी टीम इस ट्रिप पर नजर आ रही हैं। इस दौरान खिलाड़ियों ने कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
मालदीव में मजे कर रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम
दरअसल 25 अप्रैल को खेले मैच के बाद, अब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को अगला मुकाबला 2 मई को खेलना है। जिसकी वजह से टीम के पास काफी टाइम है। इस टाइम का फायदा उठाकर हैदराबाद ने मालदीव में जाकर एन्जॉय करना उचित समझा।
सनराइजर्स हैदराबाद के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर की गई है जिसमें सभी खिलाड़ी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। खिलाड़ी माले एयरपोर्ट पर उतरे और फिर स्पीड बोट के जरिए अपने रिजॉर्ट में पहुंचे। हेनरिक क्लासेन और वियान मुल्डर तो वाइफ को भी साथ ले गए। शायद अगले मैच के लिए खिलाड़ियों को तरोताजा करने के लिए टीम मैनेजमेंट ने ये ब्रेक दिया।
फैंस टीम के प्लेयर्स को मोटिवेट कर रहे हैं। वहीं कुछ फैंस खिलाड़ी को वेकेशन पर जाने की वजह से ट्रोल भी कर रहे हैं, जिसके चलते एक फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि दोस्तों, उन्हें आनंद लेने और आराम करने दें, वे इस गर्मी में लगातार जीत या हार की परवाह किए बिना खेल रहे हैं और सभी के लिए व्यंग्यात्मक और आनंद लेने जैसा व्यवहार कर रहे हैं, जैसे कि उन्होंने छुट्टी पर जाने के लिए आपका पैसा लिया हो।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को अब प्लेऑफ में पहुचंने के लिए लीग के अपने बचे बाकी सभी 5 मैच जीतने होंगे। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन की बात करें तो वह अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए अक्सर मैदान पर नजर आती हैं।