SunRisers Hyderabad Jersey for IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज होने में बस कुछ ही दिन बाकी है। अब काव्या मारन की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने आईपीएल 2025 के लिए अपनी टीम की जर्सी रिवील की है। एसआरएच ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट के जरिए अपनी जर्सी रिवील की है, जिसमें वीडियो की शुरुआत भारतीय टीम के टी20 खिलाड़ी अभिषेक शर्मा के साथ हो रही है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने रिवील की जर्सी
वीडियो में अभिषेक शर्मा सफेद टीशर्ट पहने हुए ऑरेंज और ब्लैक रंग से पेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद टीम की जर्सी पर ड्रीम 11 और केंट के लोगो के साथ बनाई गई है। सबसे पहले अभिषेक शर्मा जर्सी में नजर आ रहे हैं।
वीडियों में ईशान किशन पहली बार ऑरेंज और ब्लैक जर्सी पहने हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को 'हर धागे में आग' कैप्शन के साथ विद फायर हैशटैग दिया गया है। इसके साथ ही ऑफिशियल हैंडल पर कई अन्य वीडियो भी पोस्ट किए गए हैं, जिसमें अन्य खिलाड़ी भी जर्सी पहने हुए नजर आ रहे हैं।
23 मार्च को पहला मैच खेलेगी सनराइजर्स हैदराबाद
अगर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस टीम का नेतृत्व करेंगे। ईशान किशन एमआई का साथ छोड़कर हैदराबाद की टीम में शामिल हुए हैं। रविवार 23 मार्च को टीम अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहला मुकाबला खेलेगी। हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी की कमान संभालेंगे तो वहीं तेज भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी, एडम जम्पा और कमिंस फ्रंट से गेंदबाजी का मोर्चा संभालेंगे। 2024 के सीजन में एसआरएच को फाइनल में कोलकाता की टीम से हार का सामना करना पड़ा था।
बता दें कि 22 मार्च को आईपीएल 2025 का आगाज होने जा रहे है। 18वें सीजन में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के मुकाबले के साथ लीग का आगाज होगा। सीजन में कुल 10 टीमों के बीच 74 मुकाबले खेले जाएंगे। हर टीम को ग्रुप स्टेज में कुल 14 मुकाबले खेलने होंगे और दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा। सीजन का पहला और फाइनल मुकाबला कोलकाता के मशहूर ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।