SRH Playoff Scenario Explained : सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन अभी तक आईपीएल 2025 में उतना अच्छा नहीं रहा है। टीम ने सीजन का आगाज तो काफी धमाकेदार अंदाज में किया था और आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया था। ऐसा लग रहा था कि जैसे सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन तबाही मचा देगी और उन्हें हराना आसान नहीं होगा। हालांकि इसके बाद टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है।
सनराइजर्स हैदराबाद को लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनके ही घर में जाकर हरा दिया था। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने भी उन्हें हराया और अब कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें शर्मनाक शिकस्त दे दी है। लगातार तीन हार के बाद सनराइजर्स की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे पहुंच गई है। टीम इस वक्त 10वें पायदान पर है। अगर टीम को कुछ और मैचों में हार मिलती है तो फिर वो प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो सकते हैं। हम आपको बताते हैं कि सनराइजर्स की टीम अभी भी किस तरह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है।
सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेऑफ में जाने का समीकरण
सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें एक मैच में जीत मिली है और 3 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम अंक तालिका में 2 अंक के साथ सबसे निचले पायदान पर है। प्लेऑफ में जाने के लिए आमतौर पर किसी भी टीम को 16 अंक चाहिए होते हैं। अगर उसके 16 अंक हैं तो फिर बिना नेट रन रेट के टीम प्लेऑफ में जा सकती है। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद को अपने बचे हुए 10 मैचों में से कम से कम 7 मुकाबले जीतने ही होंगे। अगर वो इससे कम जीतते हैं तो फिर उन्हें नेट रन रेट पर निर्भर रहना होगा। हालांकि अगर टीम सात मैच जीत लेती है तो फिर उनके कुल 16 पॉइंट हो जाएंगे और इस स्थिति में वो प्लेऑफ में जा सकते हैं।
हालांकि सनराइजर्स के लिए इन मैचों में जीत हासिल करना कतई आसान नहीं होगा। टीम लगातार मुकाबले हार रही है और खिलाड़ी बिल्कुल भी लय में नहीं लग रहे हैं। खासकर टॉप ऑर्डर लगातार फ्लॉप हो रहा है।