SRH vs LSG Match Win Prediction IPL 2025: आईपीएल 2025 में गुरुवार, 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से सीजन के सातवें मैच में होगा। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जो एसआरएच का होम ग्राउंड भी है। दोनों ही टीमें सीजन में एक-एक मैच खेल चुकी हैं। जहां हैदराबाद की टीम ने जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया, वहीं लखनऊ की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद विनिंग मोमेंटम को बरकरार रखना चाहेगी, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स पहली जीत की तलाश में होगी।
सनराइजर्स हैदराबाद का पहला मैच होम ग्राउंड पर ही राजस्थान रॉयल्स के साथ हुआ था। उस मैच में एसआरएच के बल्लेबाजों ने तबाही मचाने का काम किया था और टीम ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल बना दिया था। हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 286/6 का स्कोर बनाया था। मैच में ईशान किशन ने बेहतरीन शतक जड़ा था, वहीं ट्रेविस हेड ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा हेनरिक क्लासेन और नितीश रेड्डी ने भी उपयोगी योगदान दिया था। हालांकि, गेंदबाजों ने काफी रन लुटाए थे और 242 रन खा गए थे। ऐसे में इस चीज पर टीम को काम करना होगा।
दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विशाखापट्ट्नम में 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। एलएसजी ने बल्लेबाजी में काफी हद ठीक प्रदर्शन किया था और 209 रन बनाए थे। हालांकि, बाद में आखिरी के ओवरों में उनके हाथ से बाजी पलट गई और दिल्ली के बल्लेबाजों ने मैच को छीन लिया। मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की फॉर्म के साथ-साथ शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी जरूर राहत की बात रही होगी। वहीं एम सिद्धार्थ और दिग्वेश राठी ने भी काफी प्रभावित किया था।
SRH vs LSG का हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बहुत ज्यादा मैच नहीं खेले गए हैं लेकिन जितने भी हुए हैं, उसमें ज्यादातर एलएसजी का ही पलड़ा भारी रहा है। इनके बीच हुए 4 मैचों में लखनऊ की टीम ने 3 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि सिर्फ 1 में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है।
SRH vs LSG में कौन जीत सकता है कल का मुकाबला
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अगर विनर की भविष्यवाणी की जाए तो लखनऊ के खिलाफ हैदराबाद की टीम खराब रिकॉर्ड के बावजूद मौजूदा सीजन में ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। उनकी बल्लेबाजी सबसे बड़ी ताकत है, जबकि लखनऊ की गेंदबाजी में अनुभव की कमी है और इसका फायदा हैदराबाद के बल्लेबाज ले सकते हैं। ऐसे में एसआरएच को जीत का दावेदार कहा जा सकता है।