SRH vs MI Winner Prediction: आईपीएल 2025 में बुधवार, 23 अप्रैल को सीजन का 41वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। इस मैच की अहमियत घरेलू टीम हैदराबाद के लिए काफी ज्यादा है, क्योंकि एक और हार से उनके प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग समाप्त हो सकती हैं। वहीं मुंबई इंडियंस की नजर लगातार चौथी जीत पर होगी। एसआरएच के मौजूदा सीजन अभी तक काफी खराब रहा है और टीम ने 7 में से सिर्फ 2 मैच ही जीते हैं। वहीं एमआई ने खराब शुरुआत के बाद वापस जीत की लय हासिल कर ली है और उसने 8 में से 4 मैच जीते हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस इस सीजन में दूसरी बार एक-दूसरे का सामना करेंगी। मौजूदा सीजन के 33वें मैच में भी इन दोनों टीमों की टक्कर हुई थी लेकिन उसमें मुंबई इंडियंस ने बाजी मार ली थी। ऐसे में अब पैट कमिंस की टीम पलटवार करने को देखेगी और मुंबई के जीत के सिलसिले को समाप्त करना चाहेगी। दोनों ही टीमों में जबरदस्त खिलाड़ियों की भरमार है, ऐसे में फैंस को एक धमाकेदार मैच देखने को मिल सकता है।
SRH और MI के बीच IPL में हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है। अब तक इन दो चैंपियन टीमों के बीच कुल 14 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 14 बार मुंबई ने जीत का स्वाद चखा है। वहीं 10 बार हैदराबाद के हाथ जीत लगी है। एसआरएच और एमआई के बीच पिछले 5 मैचों के नतीजों पर नजर डाली जाए तो 4 बार मुंबई ने हैदराबाद को हराया है, जबकि 1 बार ही हार का सामना किया है।
SRH vs MI में कौन जीत सकता है कल का मुकाबला?
अगर सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मैच में विजेता टीम की भविष्यवाणी की जाए तो मुंबई को जीत का दावेदार कहा जा सकता है। इसकी बड़ी वजह हैदराबाद की बल्लेबाजी का फ्लॉप होना है और गेंदबाजी भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी पहले ही मजबूत थी और अब बल्लेबाज भी लगातार रन बना रहे हैं।