Suryakumar Yadav vs Nicholas Pooran in IPL: आईपीएल के 18वें सीजन में रोमांचक सफर के बीच अब आज यानी शुक्रवार को लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होने जा रहा है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाले इस मैच में दोनों ही टीमें अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें मैदान में जमकर पसीना बहा रही हैं और आज एक-दूसरे को मात देने के इरादे से मैदान में उतरेंगी।
सूर्यकुमार यादव और निकोलस पूरन के बीच 79 आईपीएल मैच के बाद तुलना
आईपीएल के इस मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस दोनों ही टीमों में एक से एक स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं। जिसमें 2 नाम ऐसे में जिस पर फैंस की खास नजरें होंगी। एक तरफ मुंबई के सूर्यकुमार यादव होंगे। तो वहीं दूसरी तरफ लखनऊ के निकोलस पूरन होंगे। चलिए इन दोनों के बीच तुलना देखते हैं कि 79 मैच के बाद किस बल्लेबाज का पलड़ा रहा है भारी।
सूर्यकुमार यादव के 79 IPL मैच के बाद आंकड़े
आईपीएल के सुपरस्टार बल्लेबाजों में से एक मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का नाम आता है। सूर्या ने इस लीग में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 2012 में इस लीग में अपना आगाज किया। उन्होंने पहला सत्र मुंबई इंडियंस से खेला। इसके बाद 2014 में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स से खरीद लिया और वो वहां के लिए 2017 तक खेलते रहे। इसके बाद फिर से सूर्या मुंबई इंडियंस में आ गए और अब तक वहीं से खेल रहे हैं। सूर्यकुमार यादव ने अब तक 153 आईपीएल मैच खेल लिए हैं। लेकिन जब उनके 79 मैचों के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 66 पारियों में 1366 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 6 फिफ्टी निकली थी।
निकोलस पूरन के 79 आईपीएल मैच के बाद आंकड़े
आईपीएल में वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन इस वक्त लखनऊ सुपरजायंट्स का हिस्सा हैं। उन्होंने आईपीएल में 2019 में शुरुआत की। इसके बाद से वो अब तक 79 मैच खेल चुके हैं। वो इस लीग में पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं तो ये उनकी तीसरी टीम है। जिसमें उन्होंने 33.75 की शानदार औसत और 166 के स्ट्राइक रेट से 1958 रन बनाए हैं। इस दौरान पूरन के बल्ले से 11 फिफ्टी निकल चुकी है।
निष्कर्ष: आईपीएल में आज की तारीख में सूर्यकुमार यादव का जबरदस्त रूतबा है। लेकिन अगर बात दोनों के 79 मैचों के हिसाब से करें तो इसमें लखनऊ सुपरजायंट्स के बल्लेबाज निकोलस पूरन पूरी तरह से भारी रहे हैं। जो रनों के साथ ही फिफ्टी में भी एकतरफा भारी साबित हुए हैं।