3 बड़े रिकॉर्ड जो SRH vs LSG मैच में बने, निकोलस पूरन के नाम दर्ज हुई जबरदस्त उपलब्धि 

IPL 2024: Rajasthan Royals Vs Lucknow Super Giants In Jaipur - Source: Getty
निकोलस पूरन ने हैदराबाद के खिलाफ जोरदार पारी खेली - Source: Getty

3 Big Records SRH vs LSG Match: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का सातवां मैच खेला गया। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ, जो एसआरएच का होम ग्राउंड भी है। इस मैच से पहले सभी को उम्मीद थी कि हैदराबाद के बल्लेबाज लखनऊ की अनुभवहीन गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा देंगे लेकिन कहानी विपरीत रही और एलएसजी ने एक आसान जीत दर्ज की। आलम यह रहा कि सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से कोई भी फिफ्टी तक नहीं लगा पाया।

Ad

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 190/9 का स्कोर बनाया, जिसमें 47 रन के साथ ट्रेविस हेड टॉप स्कोर रहे। वहीं एलएसजी की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। हैदराबाद की जवाबी पारी में लखनऊ की तरफ से निकोलस पूरन का तूफान देखने को मिला, जिन्होंने 26 गेंदों में छह चौके और छह छक्कों की मदद से 70 रन बनाए और टीम ने 17वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

इस मैच में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने कुछ खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। इसी को ध्यान में रखते हुए आइये नजर डालते हैं उन 3 रिकॉर्ड पर जो SRH vs LSG मैच में बने।

3. शार्दुल ठाकुर ने IPL में लगाया विकेटों का शतक

आईपीएल 2025 में रिप्लेसमेंट के रूप में साइन किए गए शार्दुल ठाकुर लगातार दो मैचों में धमाल मचाते नजर आए। हैदराबाद के खिलाफ तो उन्होंने काफी शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 34 रन देकर 4 बल्लेबाजों को शिकार बनाया। इन सफलताओं की मदद से शार्दुल ने आईपीएल में अपने 100 विकेट भी पूरे किए। शार्दुल ने आईपीएल में विकेटों का शतक 97वें मैच में लगाया।

Ad

2. भारत में ट्रेविस हेड ने पूरे किए 1000 टी20 रन

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ट्रेविस हेड रहे। हेड ने 47 रनों की पारी खेली। इस पारी की मदद से उन्होंने भारत में अपने 1000 टी20 रन भी पूरे कर लिए। हेड ने ये रन ऑस्ट्रेलिया और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए भारतीय सरजमीं पर बनाए हैं।

1. IPL में 20 से कम गेंदों में 4 फिफ्टी लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने निकोलस पूरन

निकोलस पूरन ने SRH के खिलाफ अपनी 70 रनों की पारी में सिर्फ 18 गेंदों अर्धशतक पूरा कर लिया था। यह चौथा मौका है, जब पूरन ने आईपीएल में 20 से कम गेंदों में ऐसा किया हो, जो कि किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा है। इससे पहले जेक फ्रेजर मैकगर्क और ट्रेविस हेड के पूरन संयुक्त रूप से तीन बार ऐसा कर चुके थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications