Funny Memes CSK vs RCB Match: आईपीएल 2025 में अब तक सात मुकाबले खेले जा चुके हैं और इस दौरान फैंस ने काफी एन्जॉय किया है। आज टूर्नामेंट में दो बड़ी टीमों के बीच टक्कर होने वाली है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच भिड़ंत होगी। यह हाई-वोल्टेज मैच चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर सोशल मीडिया पर कई मजेदार मीम्स देखने को मिल रहे हैं।
आईपीएल 2025 के अपने शुरुआती मैच जीतकर दोनों टीमें इस मुकाबले से पहले आत्मविश्वास से भरी हुई हैं। आरसीबी ने गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से आसानी से हराया था, जबकि सीएसके ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज की थी।
बता दें कि IPL में सीएसके और आरसीबी के बीच अब तक 33 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें चेन्नई ने 21 बार जीत दर्ज की है, जबकि आरसीबी ने 11 मैच जीते हैं। वहीं, एक मैच का नतीजा नहीं निकला है। इस तरह से देखा जाए, तो सीएसके का पलड़ा भारी नजर आता है।
IPL 2025 के आठवें मैच में फैंस एमएस धोनी, विराट कोहली, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ियों को एक्शन में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने अपनी उत्सुकता जाहिर की है। इस क्लैश को लेकर सोशल मीडिया पर मजेदार Memes देखने को मिल रहे हैं।
CSK vs RCB मैच को लेकर बने Memes पर एक नजर
(हम यहां मनोरंजन के लिए हैं।)
(आज पूरी तरह से डोमिनेंस होना चाहिए। चेन्नई अब पसंदीदा है और अंत तक वही रहना चाहिए। क्या आप महामुकाबले के लिए तैयार हैं।)
गौरतलब हो कि आरसीबी ने चेन्नई के साथ अपना आखिरी मैच 2024 में खेला था, जिसमें उसने 27 रन से जीत हासिल की थी। ऐसे में उसके हौसले जरूर बुलंद होंगे। आरसीबी को अगर इस मैच में जीत अपने नाम करनी है, तो किंग कोहली के बल्ले से रन निकलना बेहद जरूरी होगा, जो कि इस समय शानदार फॉर्म में हैं। वहीं, सीएसके अपने ऑलराउंडर्स पर ज्यादा निर्भर करेगी। अब ये देखने वाली बात होगी कि कौन सी टीम बाजी मारती है।