Funny Memes SRH vs LSG IPL 2025: वर्ल्ड क्रिकेट की नजरें इस वक्त भारतीय सरजमीं पर खेले जा रहे आईपीएल के 18वें सीजन पर टिकी हैं। इस मेगा टी20 लीग का ये सत्र 22 मार्च से शुरू हुआ है। जिसके बाद अब इस सीजन के मैचों का सिलसिला आगे बढ़ रहा है। आईपीएल 2025 में गुरुवार यानी आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच अहम मैच खेला जाएगा।
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच टक्कर
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच को लेकर दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं और इस मैच में अपना जलवा दिखाने के इरादे से उतरने वाली हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से जब लखनऊ सुपरजायंट्स का मुकाबला हो तो फैंस को पिछले साल के इन दोनों ही टीमों के बीच खेले गए मैच की याद आ जाती है। जहां लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 165 रन बनाए थे। लेकिन सनराइजर्स ने सिर्फ 9.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के ये टारगेट हासिल कर लिया था।
सोशल मीडिया पर फैंस बना रहे हैं लखनऊ का मजाक
आईपीएल 2024 में ऑरेंज आर्मी की लखनऊ से टक्कर हुई थी। जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों का अलग ही तांडव देखने को मिला था और एक करारी हार का सामना लखनऊ ने किया था। ऐसे में इस साल होने वाले इस मैच से पहले फैंस के जेहन में फिर से वो पिछले साल की यादें ताजा हो गई है। वहीं सीजन का भी हैदराबाद के बल्लेबाजों ने शानदार तरीके से आगज किया और लखनऊ की कमजोर गेंदबाजी को निशाना बना सकते हैं। इसी वजह से लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त मीम्स बन रहे हैं और इस टीम का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।
(SRH बल्लेबाज बनाम LSG गेंदबाज, निश्चित रूप से 400 पार का खेल होगा। जब भी खेल निर्धारित हो - LSG को पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए चाहे कुछ भी हो)
(आज तांडव होगा। गोयनका आज क्या करेंगे।)
(हाथ जोड़ कर बोल रहा हूं, ओवर ट्राई मत कर)
(अगला मैच - SRH बनाम LSG
LSG ने टॉस जीता, आपने क्या फैसला किया है
बल्लेबाजी-पिछले साल के चेज का फ्लेशबैक
गेंदबाजी-बेहतर होगा कि आप मर जाएं)
(SRH की बल्लेबाजी लाइन अप और LSG की गेंदबाजी लाइन अप के बीच मुकाबला है, वे 400 रन बना रहे हैं, है न?)