Memes on Kavya Maran After SRH Defeat: IPL के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम उस तरह से नहीं खेल रही, जिस तरह से वो पिछले सीजन में खेली थी। टीम का हार का सिलसिला जारी है। गुरुवार को हुए टूर्नामेंट के 15वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 80 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। टूर्नामेंट के इतिहास में ये हैदराबाद की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार है।
मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। केकेआर ने पहले खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए थे। इसके जवाब में पैट कमिंस एंड टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 16.4 ओवरों में 120 पर सिमट गई। टूर्नामेंट में ये SRH की तीसरी हार रही। हैदराबाद की हार के बाद टीम की मालकिन काव्या मारन को लेकर सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स देखने को मिल रहे हैं।
काव्या मारन को लेकर बने Memes पर एक नजर
(SRH का प्रदर्शन देखने के बाद काव्या मारन।)
(उदास काव्या मारन होती है दिल हमारा टूटता है।)
(पहली पारी के बाद पैट कमिंस काव्या मारन से मिलने के बाद।)
(आज रात SRH का प्रदर्शन देखने के बाद काव्या मारन।)
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में हुए इस मैच में पैट कमिंस ने टॉस जीतकर केकेआर को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। केकेआर ने पहले खेलते हुए कप्तान अजिंक्य रहाणे (38), अंगकृष राघवंशी (50), वेंकटेश अय्यर (60) और रिंकू सिंह (32*) की पारियों की मदद से पूरे ओवर खेलने के बाद 6 विकेट खोकर 200 रन बनाए थे।
इसके जवाब में हैदराबाद के बल्लेबाजों की तरफ से बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला। ट्रेविस हेड (4), अभिषेक शर्मा (2) और ईशान किशन (2) जैसे विस्फोटक बल्लेबाज सिंगल डिजिट स्कोर बनाकर आउट हुए। नितीश रेड्डी (19) और हेनरिक क्लासेन (33) ने भी निराश किया। यही वजह रही कि पिछले सीजन की उपविजेता ये टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 16.4 ओवरों में 120 रन पर सिमट गई। केकेआर ने 80 रन से मैच जीत लिया।