Fans Reaction on KL Rahul Innings: IPL 2025 के 40वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स से हुई। लखऊ के इकाना स्टेडियम में हुए इस मैच दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन किया और 8 विकेट से आसान जीत हासिल की। पहली खेलते हुए LSG ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे। जवाबी पारी में दिल्ली ने इस टारगेट को 13 गेंदें शेष रहते महज 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। दिल्ली के लिए इस जीत के हीरो मुकेश कुमार रहे।
मुकेश कुमार के अलावा दिल्ली की इस जीत में केएल राहुल ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने अपनी गजब की फॉर्म जारी रखी और 42 गेंदों पर नाबाद 57 रन बनाए। इस पारी के दौरान राहुल ने 3 चौके और इतने ही छक्के लगाए। राहुल की इस पारी से दिल्ली के फैंस काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं और वो संजीव गोयनका को ट्रोल करने के लिए मजेदार मीम्स सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
केएल राहुल की पारी के संजीव गोयनका पर बने मीम्स पर एक नजर
(इकाना स्टेडियम में खेलते हुए केएल राहुल, संजीव गोयनका से:)
(ये पारी आपके लिए गोयनका साहब।)
(संजीव गोयनका के ठीक सामने एक खूबसूरत छक्के के साथ फिनिश करना, ये आपके लिए केएल राहुल है।)
(केएल राहुल ने बदला ले लिया है और एलएसजी के खिलाफ ऋषभ पंत और संजीव गोयनका जी के सामने छक्के के साथ मैच समाप्त कर दिया है।)
(LSG के खिलाफ केएल राहुल की पारी देखने के बाद संजीव गोयनका:)
गौरतलब हो कि दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल इससे पहले तीन सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा रहे थे और उन्होंने टीम की कप्तानी भी की थी। लेकिन इसके बावजूद गोयनका ने आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन से पहले राहुल को रिलीज करने का फैसला लिया था।
इसके बाद ऑक्शन में दिल्ली ने राहुल पर दांव लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया था। अब राहुल अपने दमदार प्रदर्शन के जरिए लगातार साबित कर रहे हैं कि डीसी ने उनके ऊपर भरोसा जताकर कोई गलत फैसला नहीं किया है। वहीं, फैंस इन मीम्स से गोयनका को ये बताना चाह रहे हैं कि उन्होंने राहुल को रिलीज करके कितनी बड़ी गलती की है।