Funny Memes RCB Batters Flop Show: आईपीएल 2025 के 14वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की घर वापसी हुई और वह सीजन में पहली बार अपने होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल रही है। मैच में उसका सामना गुजरात टाइटंस से हो रहा है। फैंस को उम्मीद थी कि शानदार फॉर्म में चल रहे आरसीबी के बल्लेबाज घरेलू मैदान पर रनों की बारिश करेंगे और टीम बड़ा स्कोर बनाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बेंगलुरु के ज्यादातर प्रमुख बल्लेबाज फ्लॉप रहे और टीम ने जैसे-तैसे बोर्ड पर 169/8 का स्कोर लगाया। विराट कोहली समेत तमाम बड़े नाम फ्लॉप रहे और इसी वजह से सोशल मीडिया पर टीम की खराब बल्लेबाजी को लेकर काफी मीम्स आ रहे हैं।
टॉस हारकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन टीम की शुरुआत खराब रही। पावरप्ले में ही आरसीबी ने अपने तीन बड़े विकेट गंवा दिए, जिसमें विराट कोहली और फिल साल्ट के साथ देवदत्त पडीक्कल का विकेट भी शामिल रहा। कप्तान रजत पाटीदार भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 12 रन बनाकर चलते बने। मध्यक्रम में लियाम लिविंगस्टोन ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को मुश्किल से निकाला और फिर आखिरी में जितेश शर्मा-टिम डेविड ने तेजी से रन बटोरकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। इस तरह आरसीबी 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना पाई।
RCB की फ्लॉप बल्लेबाजी को लेकर आए मीम्स
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों ने पहले दो मैचों में दमदार प्रदर्शन किया था लेकिन आज वे फ्लॉप हो गए। इसी वजह से कहा जा रहा है कि पुरानी आरसीबी वापस आ गई है। वहीं मोहम्मद सिराज को भी लेकर मीम्स आ रहे हैं, जिन्होंने अपनी पुरानी आईपीएल टीम के खिलाफ 3 विकेट झटके।
(RCB के खिलाफ सिराज: ठुकरा के मेरा प्यार, मेरा इंतकाम देखेगी)
आपको बता दें कि आईपीएल 2025 में आरसीबी की शुरुआत काफी बेहतरीन रही। उसने अपने पहले ही मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था और फिर चेन्नई में रुतुराज गायकवाड़ की टीम को धूल चटाई थी। अब टीम जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से अपने घर पर खेल रही है लेकिन स्कोर कम होने की वजह से उसकी जीत की संभावना थोड़ी कम लग रही है। बेंगलुरु के गेंदबाजों को कमाल दिखाना होगा तभी टीम को जीत मिल पाएगी।