Vaibhav Suryavanshi Century : वर्ल्ड क्रिकेट में इस वक्त केवल एक ही नाम की गूंज सुनाई पड़ रही है और वो है वैभव सूर्यवंशी की। भारत के इस 14 वर्षीय खिलाड़ी ने जो कारनामा कर दिखाया है, कई बड़े क्रिकेटर अपने पूरे करियर में ऐसा नहीं कर पाते हैं। वैभव सूर्यवंशी ने मात्र अपनी तीसरी आईपीएल पारी में ही लीग के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक बना दिया है। उन्होंने जयपुर में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में ऐसी धमाकेदार पारी खेली, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है।
वैभव सूर्यवंशी की इस पारी के बाद हर किसी की जुबां पर उनका ही नाम है। हर कोई इस होनहार युवा खिलाड़ी की काफी तारीफ कर रहा है। हालांकि वैभव सूर्यवंशी ने यहां तक पहुंचने के लिए जो त्याग और मेहनत किया है, उसके बारे में शायद ही किसी को पता हो। वैभव सूर्यवंशी ने दो बड़ी चीजों का त्याग फिट रहने के लिए किया है। इस बारे में उनके बचपन के कोच ने बड़ा खुलासा किया है।
वैभव सूर्यवंशी को मटन और पिज्जा खाने के लिए किया गया मना - बचपन के कोच
वैभव सूर्यवंशी के बचपन के कोच मनोज ओझा ने बताया कि युवा क्रिकेटर को फिट रखने के लिए उन्होंने उनका फेवरिट मटन और पिज्जा छुड़वा दिया था। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान कहा,
मटन नहीं खाना है उसको पूरे निर्देश हैं। उसके डाइट चार्ट में से पिज्जा हटा दिया है। वैभव सूर्यवंशी को मटन और चिकन काफी पसंद है। वो बच्चा है, इसी वजह से उसे पिज्जा भी काफी पसंद था। हालांकि वो अब पिज्जा नहीं खाते हैं। जब हम उसे मटन देते थे तो चाहे जितना दे दो, वो पूरा खा जाता था। इसी वजह से वो थोड़ा चबी दिखता है।
आपको बता दें कि वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में मात्र 35 गेंद पर शतक जड़ दिया। उन्होंने अपनी पारी में 11 लंबे-लंबे छक्के लगाए। वैभव सूर्यवंशी अब आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने सिर्फ 30 गेंद पर शतक लगाया था। इसके अलावा वैभव अब आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।