Vaibhav Suryavanshi Reacts on His Century : आईपीएल 2025 का 48वां मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस को हार का सामना करना पड़ा और उनकी इस हार का बड़ा कारण वैभव सूर्यवंशी रहे जिन्होंने काफी धमाकेदार पारी खेली। वैभव सूर्यवंशी ने जबरदस्त शतकीय पारी खेली और टीम को एकतरफा जीत दिला दी। अपनी इस पारी के बाद वैभव सूर्यवंशी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वो यह नहीं देखते हैं कि सामने गेंदबाज कौन है, बल्कि गेंद के हिसाब से वो हिट करते हैं।
वैभव सूर्यवंशी अब आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने सिर्फ 30 गेंद पर शतक लगाया था लेकिन वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंद पर सेंचुरी लगाई है। इसके अलावा वैभव अब आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 37 गेंद पर सेंचुरी जड़ी थी।
वैभव सूर्यवंशी ने अपनी धमाकेदार पारी को लेकर क्या कहा?
वैभव सूर्यवंशी को उनकी इस धमाकेदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने मैच के बाद बातचीत के दौरान कहा,
मैं गेंदबाज का नाम नहीं देखता, मैं केवल बॉल को देखता हूं और खेलता हूं। यह काफी अच्छी फीलिंग है। यह आईपीएल में मेरा पहला शतक है और केवल तीसरी पारी है।
आपको बता दें कि वैभव सूर्यवंशी के नाम अब वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। उन्होंने पाकिस्तान के जहूर इलाही का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 1986 में एक फर्स्ट क्लास मैच में 15 साल और 209 दिन की उम्र में सेंचुरी लगाई थी। हालांकि वैभव ने मात्र 14 साल की उम्र में ही शतक जड़ दिया है।
मुकाबले की अगर बात करें तो पहले खेलते हुए गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 209/4 का स्कोर बनाया, जवाब में राजस्थान की टीम ने 15.5 ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया। गुजरात टाइटंस की 9 मैचों में यह तीसरी हार है और अभी भी वो अंक तालिका में तीसरे पायदान पर हैं।