Venkatesh Iyer Brilliant Batting : आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह का तूफान देखने को मिला। वेंकटेश अय्यर ने अपनी धुआंधार पारी से केकेआर को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। वहीं रिंकू सिंह का आईपीएल में केकेआर के लिए यह 50वां मैच है और अपनी बेहतरीन पारी से उन्होंने भी इस मुकाबले को बेहद खास बना दिया है। केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए हैं। अब हैदराबाद को जीत के लिए 201 रन बनाने होंगे। इन दोनों के अलावा अंगकृष रघुवंशी ने भी काफी जबरदस्त पारी खेली।
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। उनका यह फैसला उस वक्त सही साबित होता दिखा जब केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन सिर्फ 7 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। टीम ने 16 रन तक ही 2 विकेट गंवा दिए थे।
इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी के बीच तीसरे विकेट के लिए बेहतरीन साझेदारी हुई। रहाणे ने 27 गेंद पर 1 चौका और 4 छक्के की मदद से 38 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जबकि अंगकृष रघुवंशी ने भी 32 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से शानदार 50 रन बनाए। यहीं से केकेआर ने मैच में वापसी कर ली।
वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह ने खेली तूफानी पारी
इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह का तूफान कोलकाता के ईडेन गार्डेन मैदान में देखने को मिला। वेंकटेश अय्यर ने मात्र 29 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 60 रनों की पारी खेली। जबकि रिंकू सिंह ने 17 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 32 रन बनाए।
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस की इस मैच में काफी पिटाई हुई। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 44 रन दे दिए और सिर्फ एक ही विकेट ले पाए। सिमरजीत सिंह ने भी 4 ओवर में 47 और हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 43 रन दे दिए।