Virat Kohli Enthusiastic Welcome in Chennai: IPL 2025 में आरसीबी ने अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है। टीम ने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से रौंदा था। अब आरसीबी अपना दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलने उतरेगी। ये मैच 28 मार्च को चेन्नई के होम ग्राउंड एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए आरसीबी का दल वेन्यू पर पहुंच गया है। इस दौरान दिग्गज विराट कोहली का चेन्नई एयरपोर्ट पर जबरदस्त तरीके से स्वागत हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।चेन्नई में लगे 'Ee Sala Cup Namde' के नारेदरअसल, 24 मार्च को आरसीबी की टीम चेन्नई लैंड हुई। इस दौरान विराट कोहली जब एयरपोर्ट से बाहर आ रहे थे, तो फैंस ने उन्हें देखते ही पहले थाला के नारे लगाए। इसके बाद वह आरसीबी-आरसीबी के नारे लगाते हुए दिखे। आखिर में वहां Ee Sala Cup Namde के भी नारे लगे, जिसका मतलब है कि इस साल हम ट्रॉफी जीतेंगे।आप भी देखें यह वीडियो:विराट कोहली ने केकेआर के गेंदबाजों की जमकर की थी धुनाईIPL 2025 का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइड्स और आरसीबी के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में अजिंक्य रहाणे की टीम ने बेंगलुरु के सामने जीत के लिए 175 का टारगेट रखा था, जिसे आरसीबी ने 17वें ही ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया था। इस जीत में किंग कोहली का भी अहम योगदान रहा।उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन बनाए थे। इस पारी की मदद से कोहली ने आईपीएल में एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की थी। दरअसल, अब वह इस मेगा इवेंट में चार टीमों (चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और केकेआर) के खिलाफ 1000 से अधिक रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं।आरसीबी के फैंस यही उम्मीद करेंगे कि सीएसके के खिलाफ भी कोहली का ये जबरदस्त फॉर्म जारी रहेगा। वह टीम भी अपनी जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी। दूसरी तरफ सीएसके ने भी सीजन के अपने पहले मैच में जीत हासिल की थी।