Mitchell Marsh Ruled Out Of LSG vs GT Match: आईपीएल 2025 में आज दो मैच होने हैं और दिन का पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच इकाना स्टेडियम में है। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में गुजरात की टीम हमें पहले बल्लेबाजी करती नजर आएगी। हालांकि, मैच की शुरुआत से पहले लखनऊ को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि शानदार फॉर्म में चल रहे मिचेल मार्श मुकाबले से बाहर हैं। इसकी जानकारी खुद ऋषभ ने टॉस के समय दी। गुजरात के खिलाफ मैच का हिस्सा नहीं हैं मिचेल मार्शलखनऊ सुपर जायंट्स के सफर में अभी तक मिचेल मार्श का जबरदस्त योगदान रहा है। वह गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं लेकिन बल्ले से उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है। ऐसे में उम्मीद थी कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी मैच में मार्श की धुआंधार बल्लेबाजी देखने को मिलेगी लेकिन वह अब मुकाबले से ही बाहर हो गए। टॉस जीतकर कप्तान ऋषभ पंत ने पहले गेंदबाजी के फैसले की जानकारी दी और जब उनसे पूछा गया कि प्लेइंग 11 में कोई बदलाव है क्या तो उन्होंने बताया कि मिचेल मार्श नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह हिम्मत सिंह ने ली है।पंत ने कहा,"एक बदलाव है और मिचेल मार्श नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह हिम्मत सिंह आए हैं। मार्श की बेटी अस्वस्थ है और वह उसकी देखभाल कर रहे हैं।"आपको बता दें कि इस सीजन मिचेल मार्श ज्यादातर मैचों में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर ही खेलते नजर आए। पहले बल्लेबाजी होने पर ही उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स उन्हें डायरेक्ट प्लेइंग 11 में जगह देती नजर आई, जबकि पहले गेंदबाजी आने पर मार्श को इम्पैक्ट के तौर पर बाद में शामिल किया गया। हालांकि इसका खास फर्क नहीं पड़ा और मार्श ने अपने प्रदर्शन से वाहवाही बटोरी। उन्होंने अभी तक 5 मैचों में 53 की औसत से 265 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने लीग में सबसे ज्यादा 4 अर्धशतक भी बनाए हैं।GT के खिलाफ मैच के लिए LSG की प्लेइंग 11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स की लिस्टएडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हिम्मत सिंह, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान, रवि बिश्नोईइम्पैक्ट प्लेयर्स : आयुष बदोनी, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, शमर जोसेफ