Sunil Narine Dropped From KKR Playing 11 : आईपीएल 2025 का छठा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। दोनों ही टीमें सीजन का अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं। इसी वजह से उनकी कोशिश यही रहेगी कि इस मुकाबले में जीत के साथ अंक तालिका में अपना खाता खोला जाए। ऐसे में एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस मुकाबले के लिए केकेआर को एक बड़ा झटका लगा है। दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नरेन यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं।
सुनील नरेन की अगर बात करें तो वो कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज खिलाड़ी हैं। उनकी खास बात यह है कि वो गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने में सक्षम हैैं। सुनील नरेन ने ओपन करते हुए केकेआर के लिए कई धुआंधार पारियां खेली हैं। इस सीजन के पहले मुकाबले में भी आरसीबी के खिलाफ सुनील नारेन ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 26 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। हालांकि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से सुनील नारेन बाहर हो गए हैं।
सुनील नरेन बाहर, मोईन अली को मिला डेब्यू का मौका
केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस के दौरान बताया कि सुनील नरेन यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुनील नरेन की तबीयत ठीक नहीं है और इसी वजह से वो इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। मोईन अली अब केकेआर के लिए आईपीएल 2025 में अपना पहला मुकाबला खेलेंगे। आइए जानते हैं कि इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में किन-किन प्लेयर्स को शामिल किया गया है।
IPL 2025 के छठे मैच के लिए RR और KKR की प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर (उपकप्तान), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मोइन अली, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती