LSG ने की गौतम गंभीर के रिप्लेसमेंट की घोषणा, इस दिग्गज को सौंपी कमान

vishal
gautam gambhir
लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ गौतम गंभीर (X/@CricCrazyJohns)

IPL 2025 LSG New Mentor: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में पूर्व भारतीय दिग्गज की एंट्री हो गई है। गौतम गंभीर के लखनऊ का साथ छोड़ने के बाद से टीम में मेंटर का पद खाली पड़ा था। जिसके बाद आज लखनऊ टीम को अपना नया मेंटर मिल गया है। खास भारतीय दिग्गज ने एलएसजी में गौतम गंभीर को रिप्लेस किया है। जिसके बाद एलएसजी इस दिग्गज खिलाड़ी के अनुभव का लाभ उठाना चाहेगी।

जहीर खान बने LSG के मेंटोर

बीते कई दिनों से टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान के लखनऊ सुपर जायंट्स का मेंटर बनाने की अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन आज इन अटकलों पर विराम लग चुका है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऑफिशियल तरीके से जहीर खान को टीम का मेंटर घोषित कर दिया है। टीम के मालिक संजीव गोयनका ने जहीर खान को एलएसजी की टी-शर्ट देकर उनका टीम में स्वागत किया है। जहीर खान अब गौतम गंभीर वाली भूमिका निभाने के लिए तैयार है।

दरअसल आईपीएल 2024 से पहले गौतम गंभीर एलएसजी का साथ छोड़कर अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हो गए थे। जिसके बाद से एलएसजी में मेंटर का पद खाली पड़ा था। वहीं दूसरी तरफ एलएसजी को भी इस पद के लिए गौतम गंभीर जैसे ही दिग्गज और अनुभवी व्यक्ति की तलाश थी जो जहीर खान के आ जाने से पूरी हो चुकी है।

जहीर को क्रिकेट का अच्छा अनुभव

जहीर खान ने लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला है। इसके अलावा आईपीएल में भी जहीर ने अपने समय में खूब धमाल मचाया था। आखिरी बार आईपीएल में जहीर मुंबई इंडियंस टीम के साथ जुड़े थे। साल 2018 से 2022 तक जहीर मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े थे, जिसके 2 साल बाद अब फिर से इस पूर्व तेज गेंदबाज की आईपीएल में एंट्री होने वाली है।

जहीर खान ने टीम इंडिया के लिए 92 टेस्ट, 200 वनडे और 17 टी20 मैच खेले थे। इस दौरान जहीर ने 92 टेस्ट मैचों में 311 विकेट, 200 वनडे मैचों में 282 और 17 टी20 मैचों में 17 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा जहीर ने आईपीएल में 100 मैच खेले थे। जिसमें गेंदबाजी करते हुए जहीर खान ने 102 विकेट हासिल किए थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications