IPL Records - किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज

किंग्स इलेवन पंजाब
किंग्स इलेवन पंजाब

#2 सुरेश रैना

 सुरेश रैना
सुरेश रैना

सुरेश रैना एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल के बल पर बहुत नाम कमाया है और इसी कारणवश उन्हें मिस्टर आईपीएल भी कहा जाता है। ज्यादातर टीमों के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में टॉप 3 पर अपनी जगह बनाने वाले सुरेश रैना पंजाब के खिलाफ भी दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं ।

रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस की तरफ से पंजाब के खिलाफ खेलते हुए कुल 23 पारियों में 42.84 की औसत के साथ 814 रन बनाए हैं जिसमें चार अर्धशतक और एक शतक शामिल है और उनका सर्वाधिक स्कोर 100 रन की नाबाद पारी है। रैना ने पंजाब के खिलाफ इन 75 चौके और 35 छक्कों जड़े हैं।

#1 डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

2020 के आईपीएल के पहले दोबारा से सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान बने डेविड वॉर्नर जब से हैदराबाद टीम का हिस्सा बने हैं तब से वह टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में सामने आए हैं और उन्होंने अपनी कप्तानी में हैदराबाद को 2016 में चैंपियन भी बनाया है।

पंजाब के खिलाफ खेलते हुए डेविड वॉर्नर ने अपनी खेली गई कुल 17 पारियों में 54.60 की औसत से 819 रन बनाए हैं जिसमें 81 रनों की सर्वाधिक पारी भी शामिल है और इन रनों के साथ वॉर्नर पंजाब के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वॉर्नर आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए भी खेले हैं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़